21 गेंदों में 5 विकेट लेकर नसीम शाह ने बाबर आजम की टीम को किया ध्वस्त, 8 विकेट से जीती क्वेटा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे मैच में काराची किंग्स का सामना क्वेटा ग्लेडियेटर्स से था. जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली काराची किंग्स को उसके उसके घरेलू मैदान काराची स्टेडियम में नसीम शाह ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से ध्वस्त कर डाला. नसीम ने अपनी घातक गेंदबाजी से काराची के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर सिमट गई और क्वेटा ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

 

नसीम ने चटकाए 5 विकेट 
काराची में खेले गए इस मैच में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को नसीम शाह ने सही साबित किया और उनकी गेंदों का कोई भी बल्लेबाज जवाब नहीं दे सका. काराची की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ही सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेल सके. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज नसीम के आगे टिक नहीं सका. नसीम ने अपने 3.3 ओवर (21 गेंद) के स्पेल में 20 रन देकर काराची के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि उनके अलावा सोहेल तनवीर ने भी कराची के दो बल्लेबाजों को चलता कर दिया. इस तरह बाबर की कप्तानी वाली टीम 113 रन ही बना सकी.


एहसान अली ने जड़ी फिफ्टी 
ऐसे में 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स की शानदार शुरुआत रही और उसके सलामी बल्लेबाजों एहसान अली और विल स्मीड के बीच 76 रनों की शानदार साझेदारी हुई और यही से कराची के जीत की उम्मीदें खत्म हो गई. विल जहां 30 रन बनाकर चलते बने तो एहसान ने 43 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली. जिस दौरान 8 चौके मारे.जबकि सरफराज भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ क्वेटा की टीम 2 अंक लेकर 6 टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं बाबर की कप्तानी वाली कारची दो दूसरे मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share