PAK vs AUS: पाकिस्‍तान के आमिर जमाल का डेब्‍यू टेस्‍ट में 'छक्‍का', ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

आमिर जमाल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट से इंटरनेशनल टेस्‍ट क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने अपने करियर के पहले टेस्‍ट मे कुल 6 विकेट लिए. 

Profile

किरण सिंह

आमिर जमाल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लिए 6 विकेट

आमिर जमाल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लिए 6 विकेट

Highlights:

आमिर जमाल का डेब्‍यू टेस्‍ट में कमाल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लिए 6 विकेट

जमाल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे पाकिस्‍तान के आमिर जमाल (Aamer Jamal) ने इतिहास रच दिया. आमिर ने डेब्‍यू टेस्‍ट में कमाल कर दिया. पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में आमिर ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में 111 रन पर  6 विकेट लिए.  इसी के साथ उन्‍होंने कई रिकॉर्ड बना दिए. आमिर टेस्ट डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले छठे पाकिस्‍तानी खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

वहीं वो डेब्‍यू टेस्‍ट में 5 विकेट हॉल में शामिल होने वाले 14वें पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बन गए हैं. जमाल से पहले आरिफ बट, मोहम्‍मद नजीर, शाहिद नजीर, मोहम्‍मद जाहिद, शाहिद अफरीदी, मोहम्‍मद सामी, शब्‍बीर अहमद, यासिफ अराफत, वहाब रियाज, तनवीर अहमद, नौमान अली और अबरार अहमद अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में 5 विकेट हॉल में शामिल हो चुके हैं. जमाल ने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्‍स कैरी, मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन का शिकार किया. 

 

दूसरे दिन 4 विकेट

आमिर ने पहले दिन सिर्फ 2 विकेट लिए थे, मगर मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को उन्‍होंने चार विकेट और लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को 487 रन पर ऑलआउट कर दिया. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा 164 रन बनाए. वहीं मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए.

 

चार टी20 मैच भी खेले

इस टेस्‍ट से पहले आमिर जमाल ने चार टी20 मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया था. 4 मैचों में उन्‍होंने 65 रन बनाए, जबकि एक विकेट लिया. वो उन प्‍लेयर्स में से एक थे, जिसने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डेब्‍यू किया. खुर्रम शहजाद का ये पहला इंटरनेशनल मैच है और उन्‍होंने पहली पारी में 83 रन देकर दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :-

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का 32 की उम्र में संन्‍यास, कहा- पैसों के लिए कभी नहीं खेला और ना कभी ऐसा करूंगा

MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव चोट लगने के बाद क्‍या अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं? कप्‍तान ने खुद दिया पहला अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share