AUS के खिलाफ बाबर आजम फेल, पिछली 7 पारियों से बल्ले में लगी है जंग, भड़के फैंस बोले- जिम्बाब्वे ही ठीक है तुम्हारे लिए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. पहले बाबर की कप्तानी गई और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर पूरी तरह फेल रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

दोनों पारियों में फेल रहे बाबर आजम

दोनों पारियों में फेल रहे बाबर आजम

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया है

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम दोनों पारियों में फेल रहे

बाबर आजम को फैंस बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं

बाबर आजम (Babar Azam) की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी है. पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. पहली पारी में बाबर ने 21 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 14 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए. इसमें सबसे अहम योगदान अपना फेयरवेल मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर का रहा. वॉर्नर ने 26वां टेस्ट शतक ठोका. हालांकि पाकिस्तान बैटर्स पहली पारी में गच्चा खा गए और सिर्फ 271 रन ही बना पाए.

 

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन पाकिस्तान पर भारी बढ़त ली और टीम को 450 रन का टारगेट दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज इस दौरान मुश्किल पिच पर दूसरी पारी में और खराब खेले और पूरी टीम 89 रन पर ढेर हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से जीत लिया. पाकिस्तानी फैंस को कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे.

 

बाबर उस वक्त क्रीज पर आए जब वर्तमान के टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को जोश हेजलवुड ने 2 रन पर चलता किया.  इसके बाद पूरी टीम एक बार फिर बाबर पर निर्भर हो गई. हालांकि बाबर कमिंस की गेंद पढ़ नहीं पाए और पीछे कैच दे बैठे. बाबर चौथे दिन 14 रन बनाकर आउट हो गए.

 

 

 

 

 

7 पारी और सिर्फ 23 की औसत


बाबर की खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बल्लेबाज ने साल 2023 में टेस्ट की 7 पारी में सिर्फ 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 23.14 की रही है. बाबर के बल्ले से न तो अर्धशतक और न ही शतक निकला है. ऐसे में फैंस अब बाबर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि बाबर को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही खिलाया जाए जिससे वो रन बना सके.

 

 

 

 

 

बाबर आजम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में कराची के मैदान पर 161 रन की पारी खेली थी. बाबर वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बाबर की कप्तानी भी जा चुकी है क्योंकि टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई. पाकिस्तान की हार ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया में टीम लगातार 15 टेस्ट हार चुकी है. 1995 के बाद पाकिस्तान को जीत हासिल नहीं हुई है.  दोनों टीमों की टक्कर दूसरे टेस्ट में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान होगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share