उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा दी है. दोनों के दम पर पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे दिन 300 रन की बढ़त हासिल कर ली. दोनों क्रीज पर जमे हुए हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. पहली पारी की 216 रन की बढ़त और फिर 84 रन को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की लीड 300 रन की हो गई. उस्मान ख्वाजा 34 रन और स्टीव स्मिथ 43 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों उस समय क्रीज पर टिके, जब डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को अपनी दूसरी पारी में महज 5 रन पर दो झटके लग गए थे.
ADVERTISEMENT
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत पाकिस्तान ने 132/2 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए किया, मगर दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की पहली पारी को 271 रन पर ऑलआउट कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस आधार पर 216 रन की लीड बना ली. पाकिस्तान के लिए सबसे जयादा 62 रन इमाम उल हक ने बनाए. उनके अलावा अब्दुला शफीक ने 42 रन, कप्तान शान मसूद ने 30 रन बनाए. नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ख्वाजा और स्मिथ ने संभाली पारी
मजबूत बढ़त के बाद तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी, मगर दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर वॉर्नर खुर्रम शहजाद का शिकार हो गए. वॉर्नर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन भी दो रन पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में महज 5 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. दोनों विकेट खुर्रम के खाते में गए. दो झटके लगने के बाद स्मिथ और ख्वाजा के बीच 79 रन की अटूट पार्टनरशिप हो गई है. ऐसे में चौथे दिन इस जोड़ी से हर किसी को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.