बाबर आजम के लिए साल 2023 बना 'काल', 9 टेस्ट पारी में नहीं जड़ सके एक भी फिफ्टी, आंकड़े खोलते पोल

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली हार में बाबर आजम (Babar Azam) का खामोश बल्ला भी एक बड़ी वजह बना. जिसके बाद साल 2023 को अब बाबर आजम भुलाना चाहेंगे.

Profile

SportsTak

बाबर आजम

बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम का साल 2023 में खामोश रहा बल्ला

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में गंवानी पड़ी टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान की टीम इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia vs Pakistan) पर है. जहां पर नए टेस्ट कप्तान शान मसूद की कप्तानी में भी पाकिस्तान टीम अपनी साख नहीं जमा सकी और पहले दो मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया में पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का उसका सपना भी धरा रह गया. इस तरह पाकिस्तान की टेस्ट हार में कहीं ना कहीं बाबर आजम (Babar Azam) का खामोश बल्ला भी एक बड़ी वजह बना. बाबर का बल्ला सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही नहीं बल्कि पूरे साल खामोश रहा, जिससे बाबर के आंकड़े उनकी बल्लेबाजी की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ नहीं कर सके बाबर 


बाबर आजम की बात करें तो साल 2023 उनके लिए कुछ ख़ास नहीं गया. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को जहां पाकिस्तान की कप्तानी छोडनी पड़ी. वहीं इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी में कुछ सुधार नजर नहीं आया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में उनके बल्ले से 21,14, 1, और 41 रन की ही पारी निकली. जिसके बाद सभी फैंस बाबर आजम को सोशल मीडिया में ट्रोल कर रहे हैं.

 

 

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहे बाबर आजम 


वहीं बाबर आजम के साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले. जिसकी 9 पारियों में बाबर के बल्ले से 22.66 की लचर औसत के साथ सिर्फ 204 रन ही आए. जबकि 41 रन की पारी उनकी बेस्ट रही. यानि बाबर पूरे साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी या सेंचुरी कुछ भी नहीं जड़ सके. अब देखना होगा कि बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अगले साल 2024 में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किस तरह का आगाज करते हैं. बाबर का अगर यही फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

साउथ अफ्रीका ने खोली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की पोल, पेस बॉलर्स की कमी उड़ा देगी रोहित-द्रविड़ की नींदें!

'लो तुम बल्लेबाजी कर लो', बाबर आजम के सामने क्यों स्टीव स्मिथ ने जोड़े हाथ, गार्ड लेने के दौरान हुआ ड्रामा, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share