'पाकिस्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर खेला' वाले हफीज के बयान पर खूब हंसे कमिंस, फिर बोलती बंद करने वाला दिया जवाब, Video

ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 79 रन से हरा दिया. पाकिस्‍तान की हार के बाद कोच मोहम्‍मद हफीज ने बयान दिया था कि उनकी टीम ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेली 

Profile

किरण सिंह

 पैट कमिंस ने कहा कि जीत मायने रखती

पैट कमिंस ने कहा कि जीत मायने रखती

Highlights:

मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को हराया

पाकिस्‍तानी कोच के बयान की काफी चर्चा

पैट कमिंस ने हफीज को दिया जवाब

ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 79  रन से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में भी 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. हार के बाद पाकिस्‍तानी कोच और टीम डायरेक्‍टर मोहम्‍मद हफीज का बयान काफी चर्चा में आ गया. हफीज का कहना था कि उनकी टीम खराब अंपायरिंग और टेक्‍नोलॉजी की वजह से हारी. हफीज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ये भी कहा कि पाकिस्‍तानी टीम ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेली. उनके इस बयान पर अब ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का रिएक्‍शन आया है. उन्‍होंने बोलती बंद करने वाला जवाब दिया. 

 

ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में कमिंस का बड़ा रोल रहा. कमिंस ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए. हफीज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि एक टीम के रूप में उनकी टीम ने अच्‍छा खेल दिखाया और उन्‍हें इस पर गर्व है. उनकी टीम ने जिस तरह से आक्रामकता दिखाई, वो शानदार थी. उन्‍होंने आगे कहा कि उनकी टीम ने दूसरी टीम के मुकाबले काफी बेहतर क्रिकेट खेला.  बल्‍लेबाजी में सोच सही थी और गेंदबाजी में भी टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि टीम से कुछ गलतियां भी हुई, जिस पर वो ध्‍यान देंगे. 

 

 

हफीज को कमिंस का जवाब 

हफीज के इस बयान के बारे में जब प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कमिंस से पूछा गया तो पहले तो वो खूब हंसे. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी टीम ने अच्‍छा क्रिकेट खेला, अच्‍छी बात ये है कि उनकी टीम जीतने में कामयाब रही. कमिंस ने आगे कहा कि ये मायने नहीं रखता कि किसने अच्‍छा खेला और किसने नहीं. आखिर में जो टीम जीतती है, वहीं बेहतर होती है. 

 

ये भी पढ़ें-

स्‍पोर्ट्स शूज के कारण महिला खिलाड़ी पर भारी जुर्माना, हील्‍स पहनकर मुकाबला करने आई तो गिर पड़ीं

PKL 10: प्रदीप नरवाल का सुपर 10, घर में एक पॉइंट से जीती यूपी योद्धा, पटना ने भी हरियाणा को हराया

बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल रहा खिलाड़ी रेप का दोषी करार, 3-10 साल तक की होगी सजा, जानिए पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share