AUS vs PAK टेस्ट में नया हंगामा, पाकिस्तानी कप्तानी के विकेट पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, देखिए Video

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 313 रन पर ऑल आउट हुआ. मोहम्मद रिजवान ने 88 और आमिर जमाल ने 82 रन की पारियां खेलीं. 

Profile

Shakti Shekhawat

मिचेल मार्श ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शान मसूद का विकेट लिया.

मिचेल मार्श ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शान मसूद का विकेट लिया.

Highlights:

शान मसूद को मिचेल मार्श ने दूसरी स्लिप में कैच कराकर आउट किया.

शान मसूद को आउट करने वाली गेंद के रिप्ले में गड़बड़ सामने आई.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन शान मसूद को आउट दिए जाने वाली गेंद के रिप्ले पर बवाल हो गया. पाकिस्तानी कप्तान मिचेल मार्श की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए थे. मसूद को पहले भी मार्श ने आउट किया था लेकिन तब नो बॉल के चलते वह बच गए थे. लेकिन 10 गेंद बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फिर से उन्हें आउट कर दिया. मगर बवाल इस बात पर मचा कि रिप्ले में मार्श को जब गेंद फेंकते दिखाया गया तो मसूद नॉन स्ट्राइक पर थे जबकि वहां मोहम्मद रिजवान को होना चाहिए था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए कई पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाए. कई लोगों ने आउट देने में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया. हालांकि आईसीसी नियमों के अनुसार, थर्ड अंपायर फ्रंट फुट नो बॉल का रिप्ले देखने का फैसला खुद से करता है और वह दर्शकों को दिखाया जाने वाला रिप्ले नहीं देखता है.

 

मसूद सबसे पहले पाकिस्तानी पारी के 26वें ओवर में आउट हुए. मार्श की गेंद पर दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका. इससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा झूम उठा. लेकिन थोड़ी देर में ही उनकी खुशी काफूर हो गई जब अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया. मार्श का पैर बॉल फेंकते हुए लाइन से आगे निकल गया था. तब मसूद का स्कोर 32 रन था. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. 35 के स्कोर पर वह फिर से मार्श का शिकार बने. एक बार फिर से स्मिथ ने ही कैच पकड़ा. इस बार मार्श ने विकेट का जश्न मनाने से पहले अंपायर की तरफ देखा और उनसे चुहलबाजी भी की. इस बार सब ठीक था तो ऑस्ट्रेलिया व मार्श को विकेट मिल गया.

 

 

रिव्यू पर बवाल पर सच क्या है

 

जब टीवी पर मसूद के आउट होने के रिव्यू सामने आया तो हंगामा खड़ा हुआ. इसमें मार्श के रिजवान को बॉलिंग कराने का रिप्ले दिखा दिया गया. इससे कई फैंस को लगा कि ब्रॉडकास्टर्स ने गड़बड़ी की और अंपायर को भी गलत ही रिप्ले दिखाया होगा. लेकिन ऐसा होता नहीं है. नियम कहते हैं, टीवी अंपायर को चार अलग-अलग कैमरों से रियल टाइम फुटेज मिलती है. इन फुटेज की मदद से वे हरेक गेंद पर बॉलर का फ्रंट फुट देखते हैं. अगर नो बॉल होती है तो फौरन मैदानी अंपायर को सिग्नल भेज दिया जाता है. अगर कोई शक होता है तब रिप्ले ऑपरेटर अंपायर को अलग-अलग रिप्ले दिखाता है.

 

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 313 रन पर ऑल आउट हुआ. उसके लिए मोहम्मद रिजवान ने 88 और आमिर जमाल ने 82 रन की जबरदस्त पारियां खेलीं. 

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: आमिर जमाल ने सबके सामने बनाया लाबुशेन का मजाक, बिना गेंद लिए बॉलिंग करने भागे फिर दिखाए खाली हाथ, Video वायरल
बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान
IND vs SA: टीम इंडिया ने बिगाड़ा एल्गर का आखिरी और स्टब्स का डेब्यू टेस्ट, एक सदी बाद क्रिकेट में दिखा हैरतअंगेज कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share