AUS vs PAK : 140 पर गिरे 9 विकेट फिर भी पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया हो गई ऑलआउट, जानिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसा क्या किया ?

AUS vs PAK : पर्थ के मैदान में होने वाले तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के सामने सिर्फ 140 रन ही बना सकी.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान के सामने चोट के बाद कूपर कोनोली संग मार्कस स्टोइनिस

पाकिस्तान के सामने चोट के बाद कूपर कोनोली संग मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए सिर्फ 140 रन

AUS vs PAK : पाकिस्तान को मिला 141 रनों का लक्ष्य

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का  आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला गया. जिसमें एक बार फिर से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट 140 रन पर गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई बैटर बल्लेबाजी के लिए नहीं आया तो उनकी टीम आगे नहीं खेल सकी. जिससे फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट नहीं लेना पड़ा. इसकी वजह मैच में ही छिपी निकली. 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले सीनियर खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क जैसे प्लेयर्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रेस्ट दिया. जबकि वनडे का अंतरिम कप्तान जोश इंग्लिस को चुना. इंग्लिस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत पाकिस्तान के सामने तीसरे पर्थ वनडे मैच में सही नहीं रही और 56 रन के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कूपर कोनोली मैच में बल्लेबाजी करने आए. 

कूपर कोनोली हुए चोटिल 


नंबर चार पर बैटिंग करने वाले कूपर कोनोली पिच में पैर जमाते इससे पहले ही पारी के 17वें ओवर में मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी करने आए. हसनैन के ओवर की तीसरी गेंद कोनोली के ग्लव्स में लगी, जिससे उनके हाथ में चोट आ गई और वह फिर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद अपडेट सामने आई कि कोनोली को स्कैन के लिए ले जाया गया है. जिससे वह मैच में आगे जरूरत पड़ने पर बैटिंग नहीं कर सकेंगे. इस तरह सात रन बनाकर कूपर कोनोली रिटायर्ड हर्ट हो गए. 

 


140 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया 


कूपर कोनोली के रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने और फिर वापस नहीं आने से ऑस्ट्रेलिया का जब 140 रन के स्कोर पर नौवां विकेट गिरा तो कोई भी बैटर बल्लेबाजी के लिए नहीं बचा. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी समाप्त हो गई और उसने पाकिस्तान को चेज करने के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान के लिए तीन-तीन विकेट शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने झटके, जबकि दो विकेट हारिस रऊफ ने लिए. 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share