आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में हराकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया. बाबर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो एमएस धोनी, रोहित शर्मा से सजे क्लब में सबसे आगे निकल गए हैं. पाकिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड को 20 ओवर में 193 रन पर रोक दिया. लॉर्कन टकर ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के लगाए. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिए, मगर उन्होंने चार ओवर में 49 रन भी लुटाए.
ADVERTISEMENT
194 रन के टारगेट के जवाब में उतरी पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बावजूद 19 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. सईम अयूब के रूप में पाकिस्तान को महज छह रन पर ही पहला झटका लग गया था. कप्तान बाबर भी जीरो पर आउट हो गए. पाकिस्तान ने एक समय 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने 140 रन की बेजोड़ पार्टनरशिप करके टीम की मुकाबले में वापसी कराई. फखर 40 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद आजम खान ने 10 गेंदों में नॉटआउट 30 रन ठोक दिए और पाकिस्तान की जीत में बड़ा योगदान दिया. रिजवान 75 रन पर नाबाद रहे.
बाबर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस जीत के बाद बाबर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 78 टी20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें 45 मैच जीते. उन्होंने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा के रिकॉर्ड को तोड़ा. मसाबा ने अपनी कप्तानी में युगांडा को 56 में से 44 टी20 मैच जितवाए. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के अस्गर अफगान और इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन 42-42 जीत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. जबकि भारत के रोहित शर्मा और एमएस धोनी 41- 41 जीत के साथ चौथे और 5वें स्थान पर हैं.
खिलाड़ी | टी20 मैचों में कप्तानी | बतौर कप्तान टी20 मैच में जीत |
बाबर आजम | 78 | 45 |
ब्रायन मसाबा | 56 | 44 |
अस्गर अफगान | 52 | 42 |
ऑयन मॉर्गन | 72 | 42 |
रोहित शर्मा | 54 | 41 |
एमएस धोनी | 72 | 41 |
बाबर आजम साल 2019 में पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने थे और उनकी अगुआई में टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल में पहुंची थी. हालांकि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और शाहीन शाह अफरीदी को नया टी20 कप्तान बनाया गया था, मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल मार्च में बाबर को फिर से कप्तान नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें :-