PAK vs IRE: शाहीन शाह अफरीदी को अफगानिस्तान के फैन ने दी गाली, भिड़ गया क्रिकेटर, VIDEO वायरल

PAK vs IRE: पाकिस्तान- आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान शाहीन शाह अफरीदी के साथ एक फैन भिड़ गया. फैन ने गाली दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

Profile

Neeraj Singh

फैन और शाहीन अफरीदी के बहस

फैन और शाहीन अफरीदी के बहस

Highlights:

PAK vs IRE: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीता

PAK vs IRE: अफगानिस्तान के फैन ने शाहीन शाह अफरीदी से की बदसलूकी

रविवार को पाकिस्तान ने आयरलैंड से पहला मैच हारने के बाद दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया. मोहम्मद रिजवान के 46 गेंदों पर 75 रन और फखर जमां के 40 गेंदों पर 78 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को फैंस के जरिए व्यक्तिगत टिप्पणी का सामना करना पड़ा.

 

वीडियो आई सामने

 

एक्स प्लेटफॉर्म पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में मैच देखने आए एक अफगानी फैन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की जिसके बाद क्रिकेटर फैन से भिड़ गया.  सबसे पहला वीडियो पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले का है. शाहीन शाह अफरीदी ग्राउंड की ओर जा रहे थे, इस बीच एक फैन ने अफरीदी पर कॉमेंट पास किया जिसके बाद अफरीदी उनसे उलझते हुए दिखे. वीडियो में आवाज साफ नहीं है लेकिन बताया यह जा रहा है कि फैन ने शाहीन पर गाली-गलोच और व्यक्तिगत टिप्पणी की है.

 

 

 

दूसरा वीडियो पाकिस्तान-आयरलैंड के मैच के दौरान का है. मैच के बीच में फैन फिर से शाहीन अफरीदी को गाली देते हुए दिखे. इसके बाद सिक्योरिटी ने उस फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ अफगानिस्तान के फैंस ने बुरा बर्ताव किया है . इससे पहले भी 2022 में जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच एशिया कप खेला जा रहा था. उस दौरान आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच गहमागहमी हो गई थी. मैच पाकिस्तान ने जीता था लेकिन उसके बाद अफगानी फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम में कुर्सी फेंक कर मारा था.

 

शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान-आयरलैंड के मुकाबलें में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लेकर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 300वां विकेट लिया. विकेट के साथ अफरीदी ने वसीम अकरम और इमरान खान की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिया है. पहले नंबर पर अकरम है जिन्होंने 916 विकेट लिए, दूसरे पर वकार यूनिस ने 789 विकेट और इमरान ने 544 विकेट लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share