पाकिस्तान से नहीं छूट रही कैच छोड़ने की बीमारी, अब बाबर ने टपकाया आसान मौका, अफरीदी ने पकड़ा सिर, देखिए Video

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले में बाबर आजम ने केन विलियमसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. कीवी टीम के कप्तान ने फिर अर्धशतक लगाया.

Profile

Shakti Shekhawat

बाबर आजम ने ऑकलैंड टी20 में केन विलियमसन का आसान कैच छोड़ा.

बाबर आजम ने ऑकलैंड टी20 में केन विलियमसन का आसान कैच छोड़ा.

Highlights:

बाबर आजम ने अब्बास अफरीदी की गेंद पर केन विलियमसन को जीवनदान दिया.

14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे विलियमसन 42 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हालिया समय में कैच टपकाने की समस्या से काफी परेशान रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान उसके खिलाड़ियों ने कई आसान से मौके गंवाए थे. इससे पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत तो बेकार गई ही बल्कि टीम के हाथों से जीत के अवसर भी फिसल गए. नतीजा रहा कि शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को 3-0 से सफाए का सामना करना पड़ा. अब यही बीमारी टीम के साथ न्यूजीलैंड पहुंच गई. ऑकलैंड में पहले टी20 मुकाबले में बाबर आजम ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. इसका फायदा उठाकर उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया.

 

विलियमसन को न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर में जीवनदान मिला. यह ओवर अब्बास अफरीदी ने फेंका. तीसरी गेंद गुड लैंथ पर आई जिसे विलियमसन सही से हिट नहीं कर पाए. इससे शॉट हवा में चला गया और लॉन्ग ऑन पर खड़े बाबर आजम के पास आसान सा कैच लेने का मौका बन गया. लेकिन बाबर इसे पकड़ नहीं पाए. गेंद उनके हाथों पर लगकर उछल गई. कीवी बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए. बॉलर अफरीदी कैच को गिरते हुए देखकर निराश हो गए. उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. तब विलियमसन 14 गेंद में 12 रन बनाकर जूझ रहे थे.

 

 

फिफ्टी लगाकर लौटे विलियमसन

 

विलियमसन बाद में 42 गेंद में नौ चौकों से 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनका विकेट अब्बास अफरीदी को ही मिला. इस बार फख़र जमां ने कैच लपका. 22 साल के अब्बास ने इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने विलियमसन समेत तीन शिकार किए. फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स के विकेट भी उनके खाते में ही गए. उन्होंने चार ओवर में 34 रन खर्च किए.

 

विलियमसन इस मुकाबले के जरिए 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरे थे. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में भारत के खिलाफ था. इसके बाद से फिटनेस और बाकी वजहों के चलते वे इस फॉर्मेट से दूर हो गए थे. 

 

ये भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर हैलीकॉप्टर लेकर BBL मैच खेलने पहुंचे, मैदान में ही हुई लैंडिंग, देखिए Video
धोनी से टिप्स लेकर सुधारी बैटिंग, बॉलिंग में भी बना भरोसेमंद, अब T20 World Cup पर गड़ाई नज़रें, हार्दिक की बढ़ेगी मुश्किलें!
4 दिन पहले लिया संन्यास अब 35 गेंद में फोड़े 85 रन, मुंबई इंडियंस की बॉलिंग का बनाया खिलौना, सुपर जायंट्स शान से जीते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share