टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में दो विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है. ऐसे में दोनों की तैयारी भी अब उसी हाईवोल्टेज मुकाबले को ध्यान में रखते हुए शुरू हो गई है. फाइनल से महीनों पहले साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में 10 विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि उन्हें पता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है. तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं है्. जिसके खिलाफ उनकी टीम इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. रबाडा ने सुपरस्पोर्ट पर कहा-
इसमें अभी काफी समय है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा मौका आपको इसके लिए तैयार कर देता है.
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका अंडरडॉग के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन रबाडा उलटफेर करने के प्रति आवश्स्त हैं. उन्होंने कहा-
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत करते हैं. हम जानते हैं कि वे हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है.
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करके 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद ये ट्रॉफी जीती.वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रबाडा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 8 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT