LSG के 7.50 करोड़ के पावर हिटर ने पाकिस्‍तान को धोया, 40 गेंदों पर 82 रन ठोक साउथ अफ्रीका को दिलाई रोमांचक जीत, तूफानी पारी में लगाए 8 छक्‍के

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को पहले टी20 मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Profile

किरण सिंह

डेविड मिलर

डेविड मिलर

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को पहले टी20 मैच में 11 रन से हराया.

डेविड मिलर ने 40 गेंदों पर 82 रन बनाए.

जॉर्ज लिंडे प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिस पावर हिटर को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, उसने पाकिस्‍तान की धज्जियां उड़ा दी. साउथ अफ्रीका के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डेविड मिलर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में 40 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 11 रन से रोमांचक जीत दिला दी. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1- 0 से बढ़त हासिल कर ली है. मिलर के अलावा साउथ अफ्रीका की जीत के एक और हीरो जॉर्ज लिंडे रहे, जिन्‍होंने पहले तो 24 गेंदों पर 48 रन ठोके, फिर 21 रन पर चार विकेट लेकर टीम की  जीत पक्‍की की. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 184 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्‍तानी टीम 20 ओवर में 8  विकेट पर 172 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीकी की बैटिंग की बात करें तो टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी. साउथ अफ्रीका ने महज 28 रन पर अपनी तीन बड़े विकेट गंवा दिए. इसके बाद मिलर ने पारी संभाली. उन्‍होंने हेनरिक क्‍लासेन के साथ 29 गेंदों पर 43 रन, डोनोवन फेरेरा के साथ 16 गेंदों पर 33 रन और लिंडे के साथ 16 गेंदों पर 31 रन की पार्टनरशिप की. मिलर के रूप में टीम को 135 रन के स्‍कोर पर छठा झटका लगा. मिलर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने. मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्‍के लगाए. वहीं लिंडे पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्‍के लगाए. साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए. 

रिजवान की पारी बर्बाद


जवाब में उतरी पाकिस्‍तान को पहला झटका 16 रन के स्‍कोर पर लगा. बाबर आजम 2.3 ओवर में क्वेना मफाका का शिकार बने. बाबर चार गेंदों पर डक हुए. पाकिस्‍तान के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. मोहम्‍मद रिजवान और साइम अयूब के अलावा किसी और बल्‍लेबाज का बल्‍ला नहीं चल पाया. कप्‍तान रिजवान ने 62 गेंदों पर 74 रन बनाए. वहीं अयूब ने 15 गेंदों पर 31 रन की आतिशी पारी खेली. पाकिस्‍तान के सात बल्‍लेबाजों की पारी तो सिंगल डिजिट में ही थम गई. लिंडे ने उस्‍मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, इरफान खान और सुफ़ियान मुकीम का शिकार किया. साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

बड़ा खुलासा: RCB ने चहल, रबाडा, स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को IPL मेगा नीलामी में किया था टारगेट, पूरी लिस्ट आई सामने

टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में नहीं बनाए रन, लगाए बड़े आरोप

अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, वनडे मुकाबले में इस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत, मिली भारी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share