SA vs PAK : पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीकी दौरे पर है. जहां पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 207 रन के चेज में बुरी तरह धूल चटाई. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 63 गेंद में सात चौके और 10 छक्के से 117 रन की पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पाकिस्तान को तीन गेंद पहले मात दी. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान ने बनाए 206 रन
सेंचुरियन के मैदान में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और उसके सलामी बल्लेबाज साइम अयूब ने 57 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के से 98 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा अंत में इरफ़ान खान ने 16 गेंद में तीन चौके व दो छक्के से 30 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 20 ओवरों में 206 रन का विशाल स्कोर बनाया.
रीजा हेंड्रिक्स के शतक से जीती साउथ अफ्रीका
207 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने शुरू से अटैक करना जारी रखा. इसका आलम ये रहा कि सेंचुरियन के मैदान में हेंड्रिक्स शतकवीर बने और उन्होंने 63 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के से 117 रन बनाए. इसके अलावा रासी वान डर डूसें ने 38 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 66 रन की नाबाद पारी से आसान जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर ही 19.3 ओवरों में 210 रन बनाकर सात विकेट जीत हासिल कर ली.
साउथ अफ्रीका के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
200 या उससे अधिक रनों के चेज के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कदम रखा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक पांच बार 200 या उससे अधिक का रन चेज हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है. जबकि अभी तक इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ही काबिज थी.
T20I में सबसे अधिक बार 200+ का रनचेज करने वाली टीमें :-
5 बार - साउथ अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया
3 बार - इंग्लैंड, पाकिस्तान
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT