SL vs PAK: दर्द झेल खेला वर्ल्ड कप, चोट के चलते रहा साल भर बाहर, बाबर के नंबर 1 गेंदबाज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना पाकिस्तान का 18वां गेंदबाज

शाहीन अफरीदी एक साल बाद चोट के चलते टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम गॉल में पहला टेस्ट खेल रही है. ऐसे में शाहीन अफरीदी ने अब टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिए हैं. अफरीदी चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान घुटने में चोट के बावजूद उन्होंने मैच खेला था. ऐसे में रिकवरी के बाद अब वो वापसी कर रहे हैं.

 

 

 

पाकिस्तान के 18वें गेंदबाज


श्रीलंका के ओपनर निशान मधुष्का को आउट कर उन्होंने ये कारनामा किया. इस विकेट के साथ अब वो पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं. अफरीदी 23 साल की उम्र में पाकिस्तान के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने इतनी तेजी से 100 विकेट पूरे किए हैं. इस लिस्ट में अब वो वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ शामिल हो चुके हैं.

 

अफरीदी की टेस्ट क्रिकेट में उसी टीम के खिलाफ वापसी हुई है जिस टीम के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार जुलाई में टेस्ट खेला था. उस मैच की पहली पारी में अफरीदी ने 4 विकेट लिए थे. लेकिन घुटने की चोट के चलते उन्हें बाहर रहना पड़ा था. दूसरी पारी में वो सिर्फ 7 ओवर ही फेंक पाए थे.

 

टी20 वर्ल्ड कप में भी हुए थे चोटिल


रिकवरी के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में हिस्सा लिया. इस दौरान वो पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 मैचों में 6.15 की इकॉनमी के साथ कुल 11 विकेट लिए थे. लेकिन फाइनल में इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक का कैच लेते वक्त वो खुद को फिर स चोटिल कर बैठे.

 

वनडे में अफरीदी ने 70 विकेट और टी20 में 60 विकेट लिए हैं. अफरीदी अब पाकिस्तान के लिए हर फॉर्मेट में बेहद अहम गेंदबाज बन चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट के बाद अफरीदी अब इस फॉर्मेट में और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Sher E Punjab T20 Cup: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 29 गेंद में कूटे 70 रन, चौके-छक्कों से की आतिशबाजी, शान से जीती टीम

हमारी बस पर पत्थर फेंके गए थे...भारतीय फैंस को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, पाकिस्तान टीम को दे डाली ये नसीहत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share