शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने कहा है कि, बैंगलोर में साल 2005 में उनकी टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी. पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच पर कब्जा कर लिया था. लेकिन टीम जैसे ही बाहर निकली उनकी बस पर पत्थर फेंके गए. ऐसे में अफरीदी ने एक इवेंट में कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट (IND vs PAK) टीम को साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना चाहिए. हाल ही में अब्दुल रज्जाक ने भी विवादित बयान दिया था और कहा था कि, हम जब चौके और छक्के लगा रहे थे तब कोई हमारे लिए ताली नहीं बजा रहा था.
पाकिस्तान को जाना चाहिए भारत: अफरीदी
अब्दुल रज्जाक भी इस दौरान इवेंट में शाहिद अफरीदी के साथ स्टेज शेयर कर रहे थे. ऐसे में अफरीदी ने कहा कि, अगर रज्जाक को याद हो तो हम जब बस के भीतर बैठे तो हमारी बस पर पत्थर फेंके गए. ऐसे में हर मुकाबले में दबाव होता है लेकिन आपको दबाव झेलना आना चाहिए. खिलाड़ी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत नहीं जाना चाहिए. लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं. मेरा मानना है कि, खिलाड़ियों को भारत जाना चाहिए और वहां जाकर वर्ल्ड कप जीतना चाहिए.
अफरीदी की बात झूठी
बता दें कि अफरीदी ने जो बस पर पत्थर फेंकने वाला बयान दिया है वो सही नहीं है क्योंकि उस दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ था और न ही ऐसी कोई खबर आई थी. पाकिस्तान की टीम उस दौरान अगले 20 दिनों तक भारत में रही थी और टीम ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया था. टेस्ट सीरीज इस दौरान 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई थी. वनडे सीरीज में भारत ने पहले दो मैचों में 2-0 की लीड ली और फिर पाकिस्तान ने वापसी की.
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान का भारत आना तकरीबन तय हो चुका है. क्योंकि आईसीसी ने इस इवेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. जबकि भारत ने साफ कर दिया है कि वो एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि, भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएंगे और उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा जहां भारत के मैच श्रीलंका में होंगे.
एशिया कप के बाद पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आना है. पाकिस्तान की टीम इस दौरान हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता में मुकाबले खेलेगी.
ये भी पढ़ें:
जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया
WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल