जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया

जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया

T20 Blast Final 2023: समरसेट (Somerset) ने टी20 ब्लास्ट 2023 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में एसेक्स को 14 रन से मात दी. समरसेट की टीम ने 18 साल बाद टी20 खिताब जीता. आखिरी बार 2005 में उसने यह कमाल किया था. पहले बैटिंग करते हुए समरसेट ने शॉन डिकसन की फिफ्टी की बदौलत 145 रन का स्कोर बनाया. फिर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (Matt Henry) के चार विकेटों के दम पर एसेक्स को 13 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सिवाय टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने के वह कुछ नहीं कर पाए.

 

समरसेट ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया. उसने फाइनल से पहले 16 में से 14 मुकाबले जीते. फाइनल में उसने 145 रन बचाकर खिताबी मुकाबले में सबसे छोटे लक्ष्य के बचाव का रिकॉर्ड बनाया. उससे पहले 2011 में लेस्टरशर ने इतने ही रन बचाए थे. तब समरसेट ही फाइनल में हारा था. समरसेट ने सर्रे को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वह पहली टीम बनी जिसने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में विरोधी टीम को ऑल आउट किया.

 

पहले बैटिंग करते हुए समरसेट की ओर से केवल डिकसन ही टिक सके. उन्होंने 35 गेंद में सात चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली. वे आठवें विकेट के रूप में 19वें ओवर में आउट हुए. उनके अलावा ओपनर टॉम बैंटन 20 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. एसेक्स के लिए शेन स्नेटर और पॉल वाल्टर सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

 

एसेक्स के लिए सैम्स ने लड़ी लड़ाई

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एसेक्स के हालात भी खराब ही रहे. मैट हेनरी की घातक बॉलिंग से 55 रन पर आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. आईपीएल में महज दो मैच खेलने का अनुभव रखने वाले हेनरी की पेस ने एसेक्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. मुश्किल समय में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा सैम्स ने मोर्चा संभाला. उन्होंने हैंपशर के खिलाफ सेमीफाइनल में भी ताबड़तोड़ रन जुटाकर टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया था. इसी फॉर्म को उन्होंने बनाए रखा और एक चौके व तीन छक्कों से 45 रन की विस्फोटक पारी खेली. वे अकेले दम पर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. मगर हेनरी ने 19वें ओवर में उन्हें आउट किया और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. जब सैम्स आउट हुए तब मैच में नौ गेंद बची हुई थी लेकिन लगातार विकेट खोने से एसेक्स विजेता बनने से चूक गया.
 

ये भी पढ़ें

इशान किशन ने कीपिंग करते हुए की अजिंक्य रहाणे की टांग खिंचाई, सस्ते में आउट होने का मारा ताना, देखिए Video
WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल
'मुझसे बात तक नहीं की गई, मैं बहुत गुस्सा था', युजवेंद्र चहल ने RCB में रिटेन नहीं किए जाने पर किए खुलासे, बताया क्यों बैंगलोर IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाया