सिकंदर रजा के शानदार ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान टीम को 80 रनों से रौंद दिया. जिम्बाब्वे ने इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. बारिश बाधित इस मुकाबले में रजा ने 39 रन की अहम पारी खेली और फिर दो विकेट भी लिए. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई. रिचर्ड नगारवा के 48 रन और रजा के 39 रन का योगदान दिया.
ADVERTISEMENT
जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती रही. रजा ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए. बारिश के कारण पाकिस्तान की चुनौती और भी मुश्किल हो गई. पाकिस्तान ने 21 ओवर में 60 पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद बारिश के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो पाया और जिम्बाब्वे को डीएलएस के आधार 80 रन से विजेता घोषित किया गया.
DLS के आधार पर पाकिस्तान को जीत के लिए 21 ओवर में 141 रन की जरूरत थी, मगर टीम का 21 ओवर में स्कोर 60 रन ही था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आराम देने का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा नॉटआउट 19 रन कप्तान रिजवान ने ही बनाए. उनके अलावा कामरान गुलाम ने 17 रन बनाए.
रजा और रिवर्ड के बीच पार्टनरशिप
जिम्बाब्वे की बैटिंग की बात करें तो सलामी बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और जॉयलॉर्ड गम्बी ने पाकिस्तान के अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ पहले छह ओवरों में 40 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. हालांकि, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों फैसल अकरम और सलमान अली आगा ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर बाजी पलटने की कोशिश की और 26वें ओवर में जिम्बाब्वे को 125 पर 7 झटके दे दिए. अकरम ने 24 रन पर तीन विकेट लिए. हालांकि जिम्बाब्वे की पारी को नागरावा और रजा ने संभालने की कोशिश.दोनों के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई. रजा के आउट होने के बावजूद नागरावा ने संघर्ष जारी रखा. उनके रूप में जिम्बाब्वे का आखिरी विकेट गिरा.
ये भी पढ़ें: