ZIM vs PAK: जिम्‍बाब्‍वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे में रौंदा, सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल ने मोहम्‍मद रिजवान की टीम को 80 रन से दी शिकस्‍त

ZIM vs PAK: जिम्‍बाब्‍वे ने पाकिस्‍तान को 80 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

Profile

किरण सिंह

पहले वनडे में शॉट लगाते सिकंदर

पहले वनडे में शॉट लगाते सिकंदर

Highlights:

जिम्‍बाब्‍वे ने 40.2 ओवर में 205 रन बनाए

पाकिस्‍तान के सामने 141 रन का टारगेट था

पाकिस्‍तान ने 6 विकेट पर 60 रन बनाए

सिकंदर रजा के शानदार ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में मोहम्‍मद रिजवान की पाकिस्‍तान टीम को 80 रनों से रौंद दिया. जिम्‍बाब्‍वे ने इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. बारिश बाधित इस मुकाबले में रजा ने 39 रन की अहम पारी खेली और फिर दो विकेट भी लिए. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. पहले बैटिंग करते हुए जिम्‍बाब्‍वे की टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई. रिचर्ड नगारवा के 48 रन और रजा के 39 रन का योगदान दिया. 

जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती रही. रजा ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए. बारिश के कारण पाकिस्तान की चुनौती और भी मुश्किल हो गई. पाकिस्‍तान ने 21 ओवर में 60 पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद बारिश के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो पाया और जिम्बाब्वे को डीएलएस के आधार 80 रन से विजेता घोषित किया गया.

DLS के आधार पर पाकिस्‍तान को जीत के लिए 21 ओवर में 141 रन की  जरूरत थी, मगर टीम का 21 ओवर में स्‍कोर 60 रन ही था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आराम देने का फैसला किया था. पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा नॉटआउट 19 रन कप्‍तान रिजवान ने ही बनाए. उनके अलावा कामरान गुलाम ने 17 रन बनाए. 

रजा और रिवर्ड के बीच पार्टनरशिप

जिम्बाब्वे की बैटिंग की बात करें तो सलामी बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और जॉयलॉर्ड गम्बी ने पाकिस्तान के अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ पहले छह ओवरों में 40 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. हालांकि, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों फैसल अकरम और सलमान अली आगा ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर बाजी पलटने की कोशिश की और 26वें ओवर में जिम्बाब्वे को 125 पर 7 झटके दे दिए. अकरम ने 24 रन पर तीन विकेट लिए. हालांकि जिम्‍बाब्‍वे की पारी को नागरावा और रजा ने संभालने की कोशिश.दोनों के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई. रजा के आउट होने के बावजूद नागरावा ने संघर्ष जारी रखा. उनके रूप में जिम्‍बाब्‍वे का आखिरी विकेट गिरा. 

ये भी पढ़ें: 

EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 Auction: इन तीन खिलाड़ियों पर नीलामी के दूसरे दिन हर फ्रेंचाइज की होगी नजर, कोहली का जिगरी कमा सकता है करोड़ों रुपए

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share