ADVERTISEMENT
इन देशों के बॉलर्स ने ली सबसे ज्यादा टेस्ट हैट्रिक, 4 दिग्गजों ने दो बार बनाया बल्लेबाजों का मजाक, जानिए टीम इंडिया का कहां है नाम
पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे नए खिलाड़ी बने. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 25 जनवरी को यह उपलब्धि हासिल की. अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 48 हैट्रिक ली गई हैं और 44 गेंदबाजों ने ऐसा किया है.

1/7
|
पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे नए खिलाड़ी बने. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 25 जनवरी को यह उपलब्धि हासिल की. अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 48 हैट्रिक ली गई हैं और 44 गेंदबाजों ने ऐसा किया है. इनमें भी 30 हैट्रिक तेज गेंदबाजों को मिली है तो 18 स्पिनर्स को. 37 हैट्रिक दाएं हाथ के गेंदबाजों को मिली है तो 11 बार ऐसा बाएं हाथ के बॉलर्स ने किया.

2/7
|
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 15 बार हैट्रिक बनाई है. उसकी तरफ से 14 बॉलर्स ने हैट्रिक ली. टेस्ट इतिहास की पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी. यह कमाल दाएं हाथ के पेसर फ्रेड स्पोफॉर्थ ने 1879 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. गस एटकिंसन आखिरी अंग्रेज है जिन्होंने टेस्ट हैट्रिक बनाई.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट हैट्रिक के मामले में दूसरे नंबर पर है. उसकी तरफ से अभी तक 11 हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट में ली जा चुकी है जो गेंदबाजों के नाम है. उसकी तरफ से सबसे आखिरी हैट्रिक पीटर सिडल ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में ली थी.

4/7
|
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई ओर देश टेस्ट हैट्रिक की संख्या को दहाई तक नहीं पहुंचा सका है. इन दो देशों के बाद पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में छह, वेस्ट इंडीज के लिए चार, भारत की तरफ से तीन हैट्रिक बनाई गई है. भारत टेस्ट हैट्रिक के मामले में पांचवें नंबर पर आता है.

5/7
|
भारत की तरफ से हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और इरफान पठान ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है. टेस्ट में भारतीयों में सबसे पहले हरभजन ने तिकड़ी बनाई. फिर पठान ने ऐसा किया. सबसे ताजा नाम बुमराह का है जिन्होंने 2019 में टेस्ट हैट्रिक ली थी.

6/7
|
साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ऐसी टीमें हैं जिनकी तरफ से अभी टेस्ट क्रिकेट में दो-दो हैट्रिक बनी है. वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से एक टेस्ट हैट्रिक बनी है. आयरलैंड और अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाले देशों में ऐसे हैं जिनके किसी बॉलर ने हैट्रिक नहीं ली है.

7/7
|
चार गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो-दो बार हैट्रिक ली है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के दो, पाकिस्तान व इंग्लैंड का एक-एक गेंदबाज नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ह्यू ट्रंबल व जिम्मी मैथ्यूज ने दो-दो बार टेस्ट हैट्रिक बनाई. पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम व इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह उपलब्धि हासिल की.
ADVERTISEMENT
