रॉस टेलर अकेले नहीं बल्कि ये 6 कीवी खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड के अलावा दूसरे देश से खेले अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट, जानें सबके नाम

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रॉस टेलर ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अब सामोआ की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

रॉस टेलर

1/7

|

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रॉस टेलर ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब उन्होंने फिर से वापस आने का फैसला किया और 41 साल की उम्र में अब वो न्यूजीलैंड नहीं बल्कि सामोआ के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टेलर के अलावा न्यूजीलैंड के और कौन-कौन से खिलाड़ी दो देशों से क्रिकेट खेले.

सैमी गलेन

2/7

|

सबसे पहले इस लिस्ट में सैमी गलेन का नाम आता है. उन्होंने साल 1951-52 सीजन वेस्टइंडीज की टीम से खेला और उसके बाद साल 1956 में न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. सैमी मूल रूप से कीवी खिलाड़ी थे.

माइकल रिपन

3/7

|

इस लिस्ट में तीसरे स्थान माइकल रिपन का नाम भी शामिल है. रिपन साल 2013 से लेकर साल 2022 तक नीदरलैंड्स से खेले. इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने साल 2022 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला.

​​​​​​​टॉम ब्रूस

4/7

|

टॉम ब्रूस की बात करें तो उन्होंने साल 2017 से तीन साल तक न्यूजीलैंड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और उसके बाद साल 2025 में स्कॉटलैंड की टीम को ज्वाइन कर लिया था.

मार्क चैपमैन

5/7

|

मार्क चैपमैन की बात करें तो उन्होंने हांगकांग के लिए साल 2014 से 2016 तक क्रिकेट खेला और फिर साल 2018 से लेकर अभी तक न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेल रहे हैं.

​​​​​​​कोरी एंडरसन

6/7

|

कोरी एंडरसन ने न्यूजींलैंड के लिए साल 2012 से 2018 तक क्रिकेट खेला और इसके बाद अमेरिका के लिए साल 2024 में कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला.

 ल्युक रोंची

7/7

|

न्यूजीलैंड के ल्युक रोंची ने पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008-09 में क्रिकेट खेला और उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए साल 2013 से 2017 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp