T20I में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज, सबसे आगे ये भारतीय जांबाज

एशिया कप इस बार अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के चलते टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इससे पहले जानते हैं कि कौन है टी20 में गेंदबाजी का किंग.

Profile

SportsTak

अपडेट:

टीम इंडिया 1

1/7

|

एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है और इसके लिए कुछ दिन का समय ही बचा है. एशिया कप इस बार अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के चलते टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.

टीम इंडिया  2

2/7

|

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन है और आठ बार खिताब जीत चुकी है. ऐसे में टी20 वाले एशिया कप से पहले जानते हैं कि इस फॉर्मेट में अभी तक सबसे अधिक मेडन ओवर किस गेंदबाज के नाम हैं.

जसप्रीत बुमराह

3/7

|

क्रिकेट के सबसे छोटे टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की बात करें तो बल्लेबाजों के इस फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने दबदबा बना रखा है. बुमराह अभी तक 70 T20I मैचों में सबसे अधिक 12 ओवर मेडन फेंक चुके हैं.

रिचर्ड नगारवा

4/7

|

जसप्रीत बुमराह के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का कारनामा जिम्बाब्वे के गेंदबाज के नाम है. जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा 73 मैचों में 11 मेडन ओवर फेंक कर दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

भुवनेश्वर कुमार

5/7

|

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है. भुवी अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 87 मैचों में 10 मेडन ओवर डाल चुके हैं.

मुस्तफिजूर रहमान

6/7

|

बांग्लादेश के धाकड़ तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान इस लिस्ट में चौथे पायदान पार काबिज हैं. रहमान अभी तक 112 मैचों में कुल आठ मेडन ओवर डाल चुके हैं और आगामी एशिया कप में और अधिक मेडन ओवर फेंककर वो भुवनेश्वर से आगे निकलना चाहेंगे.

ब्लेसिंग मुजारबानी

7/7

|

इस लिस्ट के पांचवें स्थान पर फिर से जिम्बाब्वे का एक तेज गेंदबाज शामिल है. जिम्बाब्वे से आने वाले ब्लेसिंग मुजारबानी ने 72 टी20 मैच खेले और सात ओवर ही मेडन फेंके हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp