विराट कोहली को नंबर 4 में टेस्ट में कौन करेगा रिप्लेस? इन 4 बल्लेबाजों का नाम सबसे आगे

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में हम आपके लिए उन 4 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आ गए हैं जो कोहली की जगह ले सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

virat kohli

1/7

|

विराट कोहली ने सोमवार की सुबह हर क्रिकेट फैन को पूरी तरह चौंका दिया. कोहली ने ये ऐलान कर दिया कि वो अब टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसा किया. 
 

virat kohli

2/7

|

विराट कोहली वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए. कोहली ने अपनी कप्तानी में ये साबित किया कि आने वाले समय में वो किसी भी टीम को मात दे सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड में उन्होंने ऐसा किया भी.
 

virat kohli

3/7

|

विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 31 फिफ्टी और 30 शतक ठोके. वहीं उनके नाम 7 दोहरे शतक भी हैं. कोहली 770 रन से 10,000 टेस्ट रन पूरे करने से चूक गए. ऐसे में हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अब टीम इंडिया में कोहली की बैटिंग पोजिशन पर खेल सकते हैं. 
 

shreyas iyer

4/7

|

श्रेयस अय्यर-  अय्यर वनडे टीम में तो वापसी कर चुके हैं लेकिन उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी है. अय्यर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन तब से अब तक उनके नंबर्स लगातार गिरे हैं. साल 2024 जनवरी से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं. 2024-25 रणजी में अय्यर ने 68.57 की औसत के साथ कुल 480 रन ठोके हैं.
 

nitish kumar reddy

5/7

|

नीतीश कुमार रेड्डी- इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी में कमाल दिखाया. रेड्डी ने 37.25 की औसत के साथ कुल 298 रन ठोके जिसमें एक शतक शामिल है. 21 साल का ये खिलाड़ी गेंदबाजी भी करता है.
 

sarfaraz khan

6/7

|

सरफराज खान- सरफराज खान ने टेस्ट में धांसू शुरुआत की थी. इस बैटर ने 11 पारी में 4 बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं. वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन ठोके थे. सरफराज की फर्स्ट क्लास औसत 65.61 है. 
 

devdutt padikkal

7/7

|

देवदत्त पडिक्कल- पडिक्कल मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. तीन टेस्ट में वो 30 की औसत से 90 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. पडिक्कल की फर्स्ट क्लास में औसत 41.39 की है. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp