'15 दिन के लिए भूल जाओ कि तुम सचिन के बेटे हो', योगराज सिंह के गुरुमंत्र से अर्जुन तेंदुलकर ने रच डाला इतिहास

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में अपना पहला शतक जड़ दिया है. अर्जुन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू गोवा की तरफ से खेलते हुए किया. गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. मास्टर ब्लास्टर ने भी अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मुकाबले में शतक लगाया था. लेकिन आखिर ये शतक कैसे आया, मैच के बाद अर्जुन ने खुद की इसका खुलासा किया.

 

मैच के बाद अर्जुन ने कहा कि, उन्हें खुद पर भरोसा था. वहीं अर्जुन को हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी. अर्जुन ने मैच के बाद कहा कि, जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो मुझे ढेर सारी गेंदें खेलनी थी. सुयश उस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे और मेरा काम उनका साथ देना था. इसके बाद मैंने कुछ मिनट गेंदबाजों को दिया. लेकिन इसके बाद मैंने रन बनाना शुरू कर दिया.

 

योगराज सिंह ने की तारीफ
योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर की पारी के बाद ट्विटर पर उनकी तारीफ की और कहा कि, काफी अच्छी बल्लेबाजी की बेटे. एक दिन तुम बहुत बड़े ऑलराउंडर बनोगे. बता दें कि योगराज सिंह अपनी हार्ड ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं. योगराज ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में बताया कि, सितंबर के पहले हफ्ते में मुझे युवराज का फोन आया. उसने बताया कि, अर्जुन दो हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में रहेगा और सचिन चाहते हैं कि आप उसे ट्रेन करें. मैंने फिर कहा कि, सचिन मेरे बड़े बेटे की तरफ है और मैं कैसे उसे न कह सकता हूं. लेकिन यहां एक ही कंडीशन है कि, मेरा ट्रेनिंग का तरीका तुम जानते हो. मैं नहीं चाहता कि कोई बीच में आए.

 

15 दिन के लिए भूल जाओ कि तुम सचिन के बेटे हो
इस दौरान योगराज ने कहा कि, मैंने अर्जुन से साफ कह दिया था कि, 15 दिन के लिए तुम भूल जाओ की तुम सचिन के बेटे हो. मुझे लगता है कि कई कोच ने उन्हें सही से ट्रेन इसलिए नहीं किया क्योंकि वो सचिन के बेटे हैं. लेकिन मैंने उन्हें साफ कहा कि, तुम्हें उनकी परछाई से हटकर ट्रेनिंग करनी होगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share