बड़ी खबर: नागपुर टेस्‍ट के बीच भारतीय ओपनर ने जड़ा ताबड़तोड़ दोहरा शतक, मनमर्जी से बरसाए छक्‍के-चौके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में एक तरफ जहां बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच नागपुर में एक तरफ जहां बॉर्डर गावस्कर टेस्ट (Border Gavaskar Series) सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं सीरीज का पहले हिस्सा रहे और टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर कंगारुओं के खिलाफ कमाल दिखा चुके मयंक अग्रवाल ने डोमेस्टिक में अपने बल्ले से तबाही मचा दी है. मयंक अग्रवाल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन रणजी में दोहरा शतक ठोक उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की दावेदादरी ठोक दी है. मयंक अग्रवाल डोमेस्टिक में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने रणजी के दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है. मयंक अग्रवाल को ऐसा करने में 367 गेंदों का सहारा लेना पड़ा.  मयंक अग्रवाल इसके बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और अगले 49 रन उन्होंने तेजी से पूरे किए लेकिन 249 रन पर वो रनआउट हो गए और 250 बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गए.

 

इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 429 गेंदों का सामना किया और 249 रन ठोके. मयंक ने 28 चौके और 6 छक्के लगाए. इसी के साथ मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मयंक अग्रवाल ने 626 मिनट क्रीज पर बिताए.
 

 

मयंक का शानदार सीजन

मयंक अग्रवाल के पास कर्नाटक की टीम की कमान है. ऐसे में इस बल्लेबाज ने पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई और दोहरा शतक ठोक टीम को ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया. मयंक अग्रवाल इस रणजी सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने अब तक 12 पारी में 8, 73, 51, 50, 117, 14, 52*, 10, 208, 20, 83, और 249 रन ठोक डाले हैं. यानी की एक ही सीजन में मयंक ने दो दोहरे शतक अपने नाम कर लिए हैं और सेमीफाइनल में कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इसके अलावा उनके इस टूर्नामेंट में 91.60 की औसत से 800 से ज्यादा रन हो चुके हैं.

 

कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं मयंक अग्रवाल.  इससे पहले राहुल द्रविड़ कर्नाटक की तरफ से पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरा शतक लगाया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share