पृथ्वी शॉ हाल ही में एक अभ्यास मैच के दौरान मुशीर खान के साथ हुए झगड़े की वजह से चर्चा में हैं. यह घटना तब हुई जब शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच खेला. इस मामले की जांच चल रही है, और मुंबई रणजी टीम की चयन समिति के सदस्य दिलीप वेंगसरकर दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने वाले फैसले का सौरव गांगुली ने किया सपोर्ट
रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम
महाराष्ट्र ने 2025 के रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना नए खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं. टीम की कप्तानी अंकित बावने करेंगे. महाराष्ट्र का पहला ग्रुप B मैच केरल के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 15 से 18 अक्टूबर तक होगा. टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं, जो पहले महाराष्ट्र के कप्तान रह चुके हैं. ग्रुप B में महाराष्ट्र के साथ केरल, सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा जैसी मजबूत टीमें हैं.
अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा
महाराष्ट्र ने इस बार अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी है. ऑलराउंडर प्रदीप दाधे को युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर पर प्राथमिकता दी गई. पिछले सीजन में महाराष्ट्र का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था, जहां वे एलीट ग्रुप A में सात मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और तीन हार के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे. ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र टीम का अहम हिस्सा हैं. वे पहले भी टीम के कप्तान रह चुके हैं और इस बार भी टीम में शामिल हैं. उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.
ग्रुप B की चुनौती
महाराष्ट्र को ग्रुप B में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इसमें केरल (पिछले सीजन के उपविजेता), सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा जैसी मजबूत टीमें हैं.
महाराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी 2025 टीम
अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल काटे, राजनीश गुरबानी.
ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास
ADVERTISEMENT