रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा महासंग्राम! 90 ओवर में 32 विकेट और 2 हैट्रिक, असम-सर्विसेज ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

असम और सर्विेसेज के बीच सिर्फ 90 ओवरों में ही मैच खत्म हो गया. इस दौरान दो हैट्रिक और 32 विकेट दर्ज किए गए. सर्विसेज ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

असम और सर्विसेज के बीच मुकाबला

Story Highlights:

असम और सर्विसेज का मैच रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा मैच रहा

सिर्फ 90 ओवरों में ही मैच खत्म हो गया

शनिवार को तिनसुकिया में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे दौर का मैच असम और सर्विसेज के बीच खेला गया. इस मैच में केवल 90 ओवर, 32 विकेट, दो हैट-ट्रिक, और 359 रन देखने को मिले. यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे कम गेंदों (540 गेंद) में खत्म होने वाला मैच बन गया. इससे पहले 1961-62 सीजन में दिल्ली और रेलवे के बीच 547 गेंदों में मैच खत्म हुआ था, जिसमें 221 रन बने थे.

हर्षित राणा को लेकर श्रीकांत के बदले सुर, विवादित बयान के बाद अब की तारीफ

सबसे छोटा समय वाला रणजी मैच

हालांकि, समय के हिसाब से रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा मैच 4 नवंबर 1934 को मद्रास और मैसूर के बीच खेला गया था. वह मैच सिर्फ 100.5 ओवर में पहले ही दिन खत्म हो गया था.

पहले दिन का हंगामा

तिनसुकिया मैदान पर यह 21वीं सदी का दूसरा रणजी ट्रॉफी मैच था. पहले दिन 25 विकेट गिरे. असम की बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई. पहले दिन वो सिर्फ 17.2 ओवरों में 103 रन पर ढेर हो गए. इसके जवाब में सर्विसेज की टीम 108 रन पर ढेर हो गई.  फिर दूसरी पारी में असम की टीम 29.3 ओवर में 75 रन पर सिमट गई. इसके बाद सर्विसेज ने 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

दो हैट्रिक ने बनाया इतिहास

पहले दिन सर्विसेज के गेंदबाजों ने असम के कप्तान रियान पराग के बल्लेबाजी के फैसले को गलत साबित कर दिया. सर्विसेज के बाएं हाथ के स्पिनर अर्जुन शर्मा ने रियान पराग, सुमित घडीगांवकर, और सिबसांकर रॉय को आउट कर सीजन की पहली हैट-ट्रिक ली. इसके बाद उनके साथी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जंग्रा ने दूसरी हैट्रिक ली. जंग्रा ने प्राद्युन सैकिया (52 रन, 42 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के), मुक्तार हुसैन, और भार्गव लखर को आउट किया. अर्जुन ने भी 5 विकेट (5/46) लेकर अपनी छाप छोड़ी.

यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ कि एक ही पारी में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली. इससे पहले 1963 में जोगिंदर सिंह राव ने सर्विसेज के लिए एक ही पारी में दो हैट्रिक ली थीं. वे ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं.

असम की बल्लेबाजी और जवाबी हमला

असम की पहली पारी सिर्फ 17.3 ओवर में 103 रन पर सिमट गई. इसके बाद कप्तान रियान पराग ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने 5 विकेट झटके और एक समय हैट्रिक के करीब पहुंच गए, जब चार गेंदों में तीन विकेट लिए. उनके साथी राहुल सिंह को भी हैट्रिक का मौका मिला. सर्विसेज की बल्लेबाजी भी जल्दी सिमटी, लेकिन उन्होंने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल की. दोनों टीमें 47 ओवर में चाय के समय तक अपनी-अपनी पहली पारी खत्म कर चुकी थीं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share