Ranji Trophy: 6 पारी में 24 विकेट, बल्लेबाजों का काल बन रहा यह बॉलर, फिर भी अगरकर एंड कंपनी नहीं दे रही मौका

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 की छह पारियों में तीन बार फाइफर लिए हैं. वे इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले पेसर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Auqib Nabi in this frame

Story Highlights:

आकिब नबी ने चौथे राउंड में दिल्ली के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिए.

आकिब नबी पिछले रणजी सीजन में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे.

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी का रणजी ट्रॉफी 2025-26 में लगातार कमाल जारी है. उन्होंने चौथे राउंड में दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट चटकाए. आकिब नबी ने 35 रन देकर पांच सिकार किए. इससे दिल्ली की टीम 211 पर सिमट गई. आकिब का यह इस सीजन में तीसरा फाइफर रहा. वे अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वे छह पारियों में 11.83 की औसत से 24 शिकार कर चुके हैं.

पंत को 20 मिनट में 3 बार गेंद से पहुंची चोट, फिर बरसाए चौके-छक्के, ठोका पचासा

आकिब ने दिल्ली की पहली पारी में अर्पित राणा, अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज और मनी ग्रेवाल के विकेट लिए. उन्होंने 16 ओवर डाले और इनमें से पांच मेडन रहे. आकिब पिछले रणजी सीजन से ही लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 15 पारियों में 64 विकेट लिए थे. तब उन्होंने छह बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था. उन्होंने ये विकेट 13.93 की औसत से लिए थे.

आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में लिए थे 4 गेंद में 4 विकेट

 

आकिब ने दलीप ट्रॉफी 2025 में भी जोरदार खेल दिखाया था. नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने लगातार चार गेंद में चार विकेट लिए थे. वे बल्ले से भी अच्छा योगदान देने की क्षमता रखते हैं. मुंबई के खिलाफ पहले राउंड में उन्होंने 21 और नाबाद 37 रन बनाए थे. राजस्थान के सामने दूसरे राउंड में 55 रन बनाए थे. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक रहा.

आकिब नबी को इंडिया ए में भी नहीं मिल रहा मौका

 

29 साल के आकिब ने अभी तक 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 115 विकेट ले चुके हैं. वहीं 29 लिस्ट ए मैचों में 42 विकेट निकाले हैं. आकिब को इस तरह के खेल के बाद भी अभी तक इंडिया ए में भी नहीं चुना गया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज के लिए जब इंडिया ए स्क्वॉड चुनी गई तब माना जा रहा था कि जम्मू कश्मीर से आने वाले इस पेसर को जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.वे अभी तक आईपीएल में भी किसी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

IPL 2026 Retention की तारीख आई सामने, इस दिन रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share