रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने राजस्थान के खिलाफ दूसरे राउंड के मुकाबले में बैटिंग और बॉलिंग में कमाल किया. उन्होंने श्रीनगर में खेले गए मैच में नौवें नंबर पर उतरकर 55 रन की आतिशी पारी खेली. इसके जम्मू कश्मीर को बड़ी बढ़त लेने में मदद मिली. फिर राजस्थान को दूसरी पारी में पांच विकेट पर 38 के स्कोर पर ला पटका. आकिब नबी ने छह ओवर में पांच रन देकर पांच शिकार किए. इस दौरान दो मेडन फेंके.
ADVERTISEMENT
Ranji Trophy: CSK में जिसे नहीं मिला मौका उसने हैट्रिक लेकर मचाई धूम, जानिए कौन
आकिब की घातक बॉलिंग से राजस्थान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 41 रन बनाए. वह अभी भी पारी की हार टालने से 89 रन दूर है. राजस्थान की पहली पारी 152 रन तक चली थी. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर ने 282 रन बनाए.
आकिब ने कैसे राजस्थान की बैटिंग को किया तबाह
आकिब ने राजस्थान की पहली पारी में तीन शिकार किए थे. दूसरी पारी में उन्होंने दूसरी गेंद पर ही सुमित गोदारा (0) को आउट किया. अपने अगले ओवर में राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोड़ (4) को बोल्ड कर दिया. दूसरे स्पैल में आते ही उन्होंने अभिजीत तोमर (9) को रवाना किया. फिर दिन के सैकेंड लास्ट ओवर में तीन गेंद में आकाश सिंह (0) और विकेटकीपर मुकुल चौधरी (0) को रवाना कर राजस्थान की बैटिंग की बखिया उधेड़ दी. अभी दीपक हुड्डा (17) और कार्तिक शर्मा (1) डटे हुए हैं.
आकिब ने ठोका पहला फर्स्ट क्लास अर्धशतक
आकिब ने इससे पहले बैटिंग में कमाल करते हुए फर्स्ट क्लास करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 65 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों से 55 रन बनाए. इस दौरान आकिब ने अब्दुल समद (76) के साथ आठ विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की.
आकिब ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी कमाल किया था और लगातार चार गेंद में चार शिकार किए थे. पिछले साल रणजी ट्रॉफी में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले पेसर थे. इसके बाद भी उन्हें इंडिया ए में जगह नहीं मिल रही.
Women World Cup: न्यूजीलैंड और डिवाइन की हार से विदाई, इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
ADVERTISEMENT










