अभिमन्यु ईश्वरन ने पानी पीने पर आउट दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी, खुद की बताई गलती, जानें बंगाल के कप्तान ने क्या कहा?

अभिमन्यु ईश्वरन ने सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में 81 रन बनाए. वह इस दौरान काफी अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हुए, जिसे देखकर वह खुद भी हैरान रह गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के कारण आउट हुए. (PC: Getty)

Story Highlights:

अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के कारण आउट हुए.

वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने गुरुवार को सर्विसेज के खिलाफ बंगाल के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हुए एक अजीब रन-आउट की पूरी जिम्मेदारी ली. ईश्वरन के रन आउट ने खुद उन्हें और दर्शकों को भी हैरान कर दिया था. बंगाल की पहली पारी में 81 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे ईश्वरन अजीब तरीके से आउट हो गए, जब उन्होंने यह सोचकर अपनी क्रीज छोड़ दी कि ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है और पानी पीने के लिए वह बाहर निकल गए. जिसके बाद उन्हें रन आउट दे दिया था. उनके आउट होने के तरीके पर काफी बवाल भी मचा. 

CSK पर आया संकट, 14.20 करोड़ की रकम वाला खिलाड़ी इंजर्ड, क्या IPL 2026 से बाहर ?

 घटना 41वें ओवर की आखिरी गेंद की है. सर्विसेज के तेज गेंदबाज आदित्य कुमार ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे सुदीप चटर्जी ने बॉलर की तरफ शॉट खेला. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ईश्वरन को लगा कि ओवर खत्म हो गया है, वह अपनी पानी पीने के लिए अपनी क्रीज से बाहर निकल गए. हालांकि अपने फॉलो-थ्रू में कुमार गेंद को उंगलियों से छूने में कामयाब रहे, जिससे गेंद नॉन-स्ट्राइकर के स्टंप्स पर लग गई. गेंद जब स्टंप्स पर लगी, उस वक्त ईश्वरन क्रीज से बाहर थे, इसलिए सर्विसेज ने तुरंत अपील की.  ती सरे अंपायर ने बेल्स गिरने के समय ईश्वरन की पोजीशन कन्फर्म की और उन्हें 81 रन पर रन आउट करार दिया. 

ईश्वरन ने मानी अपनी गलती


दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने विकेट पर बात करते हुए ईश्वरन ने अपनी गलती मानी और किसी भी विवाद की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जो गलती की, उससे मैं खुद भी हैरान था. वापस बुलाए जाने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह मेरी गलती थी. उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि बॉलर ने गेंद पकड़ ली है और जब खिलाड़ी छोटे ब्रेक के लिए तैयार हो रहे थे, तो वह बिना सोचे-समझे आगे बढ़ गए. ईश्वरन इस अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण शतक से चूक गए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share