चोट ने तोड़ा कोहली के साथ खेलने का सपना, अब डेब्यू में उड़ाया दोहरा शतक, एमबीए की पढ़ाई कर रहे खिलाड़ी ने मचाई धूम

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए डेब्यू कर रहे आयुष डोसेजा ने हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 279 गेंद खेली और 209 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ayush doseja (Right)

Story Highlights:

आयुष डोसेजा पिछले रणजी सीजन में रेलवे के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू करने वाले थे.

विराट कोहली ने पिछले रणजी सीजन में रेलवे के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए आयुष डोसेजा ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 16 अक्टूबर को हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 279 गेंद में 209 रन की पारी खेली. आयुष डोसेजा ने इसी मुकाबले में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली ही पारी में दोहरा शतक बना दिया. उन्होंने 25 चौके और पांच छक्के अपनी पारी में लगाए. उनके अलावा सनत सांगवान ने 211 रन की नाबाद पारी खेली. इससे दिल्ली ने चार विकेट पर 529 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

IND vs SA: भारत दौरे पर टेस्ट-वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी ए स्क्वॉड का ऐलान

आयुष पिछले रणजी सीजन में ही डेब्यू करने वाले थे. विराट कोहली ने जिस मुकाबले के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी उससे वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखने वाले थे. लेकिन इससे एक मैच पहले आयुष को जब वह ट्रेनिंग कर रहे थे तब उनका टखना मुड़ गया और वह बाहर हो गए. कोहली ने तो रेलवे के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले से डेब्यू किया. लेकिन आयुष का उनके साथ खेलने का सपना अधूरा रह गया.

कोहली के साथ नहीं खेल पाने पर आयुष डोसेजा ने क्या कहा

 

आयुष कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने उनके साथ खेलने का मौका चूकने के बारे में कहा, 'एक बच्चे के रूप में आप विराट सर के साथ खेलने का केवल सपना देख सकते हैं. मौका आया और चला गया. हां, कुछ दिन तक मैं काफी दुखी था लेकिन मुझे किस्मत पर भरोसा था. इसलिए आज मैंने रणजी डेब्यू में दोहरा शतक बनाया और इससे विराट सर के साथ टीम में नहीं खेल पाने का दर्द कम हुआ.'

आयुष डोसेजा कर रहे एमबीए की पढ़ाई

 

आयुष उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने खेल के साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान दिया है. वह अभी मेरठ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज से बीकॉम किया था. उनका कहना है कि अगर खेल के साथ पढ़ाई हो सकती है तो इसमें दिक्कत कहां है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रायल दे चुके हैं आयुष

 

आयुष आईपीएल में जाना चाहते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रायल्स भी दिए. उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस ने भी 17-18 अक्टूबर को ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन रणजी ट्रॉफी की वजह से वह नहीं जाएंगे.

40 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका 32वां शतक, अब बस वसीम जाफर से पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share