रणजी ट्रॉफी 2025–26 के जारी सीजन के लीग स्टेज मुकाबले में चंडीगढ़ का सामना सौराष्ट्र से हो रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र के विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा. इसी खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इशान किशन की मौजूदगी के चलते उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. अब देसाई ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 305 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली. इसके चलते चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में अभी 286 रन पीछे है. पारी की हार से बचने के लिए पहले उन्हें इस बढ़त को कम करना होगा और फिर सौराष्ट्र को कोई लक्ष्य देना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
136 रन पर सिमटी चंडीगढ़
चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक चार विकेट झटके. उनके अलावा चेतन सकारिया और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए. इसके बाद चंडीगढ़ के गेंदबाज सौराष्ट्र की बल्लेबाजी के सामने कोई खास असर नहीं डाल सके.
गोहिल और अर्पित शतक से चूके
136 रन पर चंडीगढ़ को समेटने के बाद हार्विक देसाई सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने एक छोर संभाले रखा. हालांकि, दूसरे छोर से चिराग जानी 20 रन बनाकर आउट हो गए. देसाई के साथ जय गोहिल और अर्पित वसावडा ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन दोनों शतक से चूक गए. अर्पित वसावडा ने 153 गेंदों में 96 रन बनाए, जबकि जय गोहिल ने 111 गेंदों में 98 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इशान भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
देसाई ने जड़ा पहला दोहरा शतक
जय गोहिल और अर्पित वसावडा के अलावा हार्विक देसाई ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने 305 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने फर्स्ट-क्लास करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. इसके बाद सौराष्ट्र ने अपनी पारी घोषित कर दी.
सौराष्ट्र ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 453 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए थे और वह अभी भी 286 रन पीछे है. ऐसे में चंडीगढ़ के लिए यहां से मैच जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले इस देश के क्रिकेटर की चिंता बढ़ी
ADVERTISEMENT










