Ranji Trophy: इशान-पृथ्वी के लिए 'अग्निपरीक्षा', 5 खिलाड़ी जिनका भविष्य इस सीजन पर निर्भर

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है लेकिन इस दौरान सेलेक्टर्स और फैंस की नजर इशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रजत पाटीदार, पृथ्वी शॉ और करुण नायर पर होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान इशान किशन

Story Highlights:

रणजी की शुरुआत 15 अक्टूबर से होनी है

ऐसे में हर किसी की नजर 5 खिलाड़ियों पर होगी

रणजी ट्रॉफी का 91वां एडिशन भारत के अलग अलग शहरों में 15 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस दौरान कई कैप्ड खिलाड़ी एक्शन में होंगे. अजिंक्य रहाणे के पास इस बार मुंबई की कमान नहीं होगी लेकिन उनका सारा फोकस खुद को डोमेस्टिक में साबित करने पर होगा. रहाणे शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो अपना करियर एक बार फिर जीवित कर सकते हैं. 

भारत को मिली बड़ी राहत, वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर

इशान किशन

विकेटकीपर बैटर को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में मौका मिल सकता था लेकिन इशान किशन को चोट लग गई. ऐसे में एन जगदीशन को बुलाया गया. अब किशन जगदीशन से पीछे हो गए हैं क्योंकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्हें मौका मिला. वहीं किशन इंडिया ए के लिए खेल रहे थे. अब किशन के पास रणजी में आखिरी मौका है. 

पृथ्वी शॉ

साल 2024-25 सीजन खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ को मुंबई क्रिकेट टीम से दो बार ड्रॉप कर दिया गया. शॉ इसके बाद महाराष्ट्र में चले गए. ऐसे में इस रणजी सीजन से वो नई शुरुआत करेंगे. शॉ आईपीएल 2025 में भी अनसोल्ड रहे थे. भारत के पूर्व अंडर 19 विजेता कप्तान को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा.

रजत पाटीदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार ने सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी में विजयी बनाया. इसके बाद उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया की भी कप्तानी मिली. रजत ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट खेले थे. ऐसे में सेलेक्टर्स की नजर एक बार फिर उनपर है. 

अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था. वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी गए लेकिन ओपनिंग बैटर अब तक डेब्यू नहीं कर पाया है. ईश्वरन के पास रणजी में रन ठोक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का शानदार मौका है.

करुण नायर

करुण नायर को सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. नायर ने 8 साल बाद वापसी की थी. ऐसे में करुण के पास एक और सुनहरा मौका है कि वो रणजी में रनों का अंबार लगाएं और फिर टीम में आएं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share