टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं, ऐसे खिलाड़ी ने ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक

Ranji Trophy 2025-26: आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हुए केएस भरत ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का पहला शतक लगाया. उन्होंने यह कमाल उत्तर प्रदेश के सामने किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ks bharat

Story Highlights:

केएस भरत ने ओपनिंग करते हुए 142 रन की पारी खेली.

केएस भरत ने भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं.

केएस भरत का आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में आया था.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने लगाया. आंध्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले राउंड के मैच के पहले दिन 142 रन की पारी खेली. केएस भरत ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने 244 गेंद का सामना करते हुए 13 चौकों से शतकीय पारी खेली. उनके शतक के बूते आंध्र ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तीन विकेट पर 289 रन के साथ की. भरत के अलावा युवा बल्लेबाज शेख राशिद ने नाबाद 94 रन बनाए.

महाराष्ट्र के लिए पहले मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, शून्य से किया आगाज

भरत ने अभिषेक रेड्डी (36) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए आंध्र को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों ने शिवम मावी और आकिब खान के नई गेंद के हमलों को अच्छे से झेला. रेड्डी को स्पिनर विप्रज निगम ने रवाना किया. इसके बाद भरत और राशिद ने मिलकर 194 रन की साझेदारी करते हुए आंध्र को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान भरत ने फर्स्ट क्लास करियर का 11वां शतक लगाया.

केएस भरत का कैसा रहा टेस्ट करियर

 

भरत ने भारत के लिए 2023 से 2024 के बीच सात टेस्ट खेले. 18 महीने पहले उनका आखिरी टेस्ट था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में चुना भी नहीं गया है. ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने के चलते उन्हें मौका मिला था. लेकिन जो मौके उन्हें मिले उसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए. सात टेस्ट में 20.09 की औसत से 221 रन ही वह बना सके. उनके बल्ले से फिफ्टी या सेंचुरी कुछ नहीं आया.

केएस भरत टीम सेलेक्शन में हुए बहुत पीछे

 

भारतीय टीम ने भरत के नाकाम रहने पर ध्रुव जुरेल और इशान किशन को भी टेस्ट टीम में आजमाया. फिर पंत की भी वापसी हो गई. ऐसे में भरत सेलेक्शन दायरे में काफी पीछे हो गए. इस बीच पंत के बाद जुरेल भारत के नंबर दो विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. साथ ही अब तमिलनाडु से आने वाले नारायण जगदीशन तीसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के साथ ही वेस्ट इंडीज सीरीज में भी रिजर्व कीपर की भूमिका निभाई थी.

केएस भरत आईपीएल में भी खाली हाथ

 

भरत को पिछले आईपीएल ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं लिया था. वे इस लीग में केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं.

3 मैच में 11 विकेट लेकर राशिद खान बने नंबर वन गेंदबाज, गिल के लिए बढ़ा खतरा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share