शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. 42 बार की विजेता टीम का पहला मैच जम्मू कश्मीर के साथ श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में 15-18 अक्टूबर के बीच है. शार्दुल की कप्तानी में 19 सदस्यीय मजबूत टीम चुनी गई है. इसमें अनुभव खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के साथ ही सरफराज खान, शिवम दुबे शामिल हैं. रहाणे पिछले सीजन में मुंबई के कप्तान थे. उन्होंने हाल ही में कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में शार्दुल को कप्तान बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
पृथ्वी शॉ ने जांच के आदेश के बाद मुशीर खान से झगड़े के लिए मांगी माफी
मुंबई रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए ग्रुप डी में है. यहां उसके साथ जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पोंडीचेरी जैसी टीमें भी हैं. मुंबई को पिछले रणजी सीजन में जम्मू कश्मीर के सामने पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तब मुकाबला मुंबई में खेला गया था.
मुंबई रणजी स्क्वॉड में कौन-कौनसे खिलाड़ी शामिल
मुंबई रणजी स्क्वॉड में बड़े नामों के साथ ही आयुष म्हात्रे, मुशीर खान जैसे युवा भी चुने गए हैं. इनके अलावा सिद्धेश लाड, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अखिल हरवाड़कर जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं.
मुंबई रणजी टीम से सूर्या और श्रेयस अय्यर क्यों बाहर हैं
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मुंबई रणजी स्क्वॉड से बाहर हैं. श्रेयस ने तो लाल गेंद क्रिकेट से आराम लिया है. इस वजह से वह सेलेक्शन के दायरे से दूर रहे. वहीं सूर्या को लेकर कोई कारण सामने नहीं आया. वह पिछले सीजन में मुंबई के लिए विदर्भ के सामने सेमीफाइनल में खेले थे. वहीं पृथ्वी शॉ अब मुंबई क्रिकेट से अलग हो चुके हैं. वे महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं.
मुंबई रणजी ट्रॉफी 2025-26 स्क्वॉड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा. इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हरवाडकर, रॉयस्टन डियाज.ॉ
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का पता मिल गया, जानिए कहां ताला लगाकर इसे छिपाया?
ADVERTISEMENT