ADVERTISEMENT
निचले क्रम के बल्लेबाज पार्थ वत्स और यशवर्धन दलाल की धांसू पारियों से हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के चौथे और आखिरी दिन स्पिनर्स के लिए मददगार वाली पिच पर गुजरात को चार विकेट से हरा दिया. गुजरात के 62 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल और कप्तान अंकित कुमार चौथे ओवर तक ही पवेलियन लौट गए जबकि मयंक शांडिल्य (03) और निशांत सिंधू (13) भी नाकाम रहे जिससे हरियाणा का स्कोर 23वें ओवर में छह विकेट पर 43 रन हो गया.
SRH की टीम लेने जा रही है अहम फैसला, 23 करोड़ वाले को करेगी रिलीज
हरियाणा के गिर चुके थे 6 विकेट
विकेटकीपर यशवर्धन (नाबाद 14) और वत्स (नाबाद 13) ने हालांकि टीम का स्कोर छह विकेट पर 62 रन तक पहुंचाकर हरियाणा को जीत और छह अंक दिला दिए. बाएं हाथ के स्पिनरों विशाल जायसवाल (23 रन पर तीन विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (25 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. गुजरात ने इससे पहले दिन की शुरुआत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 113 रन से की और टीम 137 रन पर आउट हो गई.
पिछले तीन मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच बने पार्थ
हरियाणा की ओर से ऑफ स्पिनर निखिल कश्यप ने 59 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि शांडिल्य और सिंधू और वत्स को दो-दो विकेट मिले.
पार्थ वत्स का ये पहला रणजी सीजन है और डेब्यू करते ही इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से धमाका कर दिया है. पार्थ के पिछले तीन रणजी मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात के खिलाफ उन्होंने 48 और 14 रन ठोके जबकि 3 विकेट लिए. वहीं त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 21 रन बनाए थे और 8 विकेट लिए थे. इसके अलावा रेलवेज के खिलाफ इस ऑलराउंडर ने 52 और 110 रन की पारी खेली थी.
बंगाल- त्रिपुरा का मैच ड्रॉ
अगरतला में त्रिपुरा ने बंगाल के 336 रन के जवाब में 385 रन बनाकर पहली पारी में अहम बढ़त हासिल की और तीन अंक जुटाए. बंगाल को एक अंक मिला. बंगाल ने दूसरी पारी में जब तीन विकेट पर 90 रन बनाए थे तब दोनों टीम के कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए. त्रिपुरा की ओर से कप्तान मणिपुर मूरासिंह ने नाबाद 102 जबकि हनुमा विहारी ने 141 रन बनाए.
अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर, इस वजह से सिडनी थंडर के लिए नहीं खेल पाएंगे
ADVERTISEMENT










