Rajat Patidar double century: रजत पाटीदार ने 2025-26 सीजन में रेड बॉल क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने शुक्रवार को इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में अपना पहला फर्स्ट क्लास दोहरा शतक बनाया.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड रिकॉर्ड! भारतीय बल्लेबाज ने ठोका T20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक
बतौर कप्तान पहली डबल सेंचुरी
मध्य प्रदेश के नए ऑल फॉर्मेट कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और 328 गेंदों में 200 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 26 चौके लगाए. अपने पहले ही मैच में मध्य प्रदेश को पंजाब के 232 रनों पर पहली पारी के जवाब में बड़ी बढ़त दिला दी. पाटीदार ने टीम के नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ अकेले दम पर संघर्ष करते हुए मध्य प्रदेश की बढ़त को 250 के पार पहुंचाया. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी हैं. इससे पहले फर्स्ट क्लास में उनका सबसे बड़ा स्कोर 196 रन था.मध्य प्रदेश के लिए 10 साल पहले अपना रेड बॉल करियर शुरू करने वाले पाटीदार ने 45 के औसत से 5200 से ज़्यादा रन बनाए हैं.
सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पिछले सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक शुरुआत के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए 32 साल के पाटीदार ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया है. पाटीदार मध्य प्रदेश के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.उन्होंने 48.09 की औसत से 529 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम रनर अप रही और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी धूम मचाई.
पाटीदार की कमाल की कप्तानी
इस तेज-तर्रार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जून 2025 में आईपीएल का पहला खिताब दिलाया था. सितंबर में बेंगलुरु में हुए दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी करते हुए, पाटीदार ने लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए, जिनमें क्वार्टर फ़ाइनल और फ़ाइनल में दो शतक शामिल थे. साउथ ज़ोन के खिलाफ फ़ाइनल में पाटीदार का पहली पारी का शतक निर्णायक प्रदर्शन था जिसने सेंट्रल ज़ोन को जीत दिलाई और प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के ख़िताब के लिए उनके दस साल के इंतज़ार को ख़त्म किया.
ADVERTISEMENT