कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में बंगाल ने गुजरात को मुश्किल में डाल दिया. पांच महीने बाद चोट से वापसी करने वाले शाहबाज अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और गुजरात को 107 रन पर सात विकेट खोने पर मजबूर कर दिया.
ADVERTISEMENT
'मुझे ऑस्ट्रेलिया ले जाना था', अजिंक्य रहाणे शतक ठोकने के बाद अगरकर पर बरसे
बंगाल की पारी और शुरुआती बढ़त
बंगाल ने अपनी पहली पारी 244/7 से शुरू की और 279 रन पर खत्म की. इसके बाद उनकी गेंदबाजी ने गुजरात को बैकफुट पर पहुंचा दिया. हालांकि, लगातार दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म करना पड़ा, लेकिन बंगाल ने अपनी बढ़त बनाए रखी.
कैसा रहा शमी और आकाश का प्रदर्शन
बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप ने उमस भरी परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंद को स्विंग कराया और उछाल का फायदा उठाया. शमी ने अभिषेक देसाई को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया. आकाश ने आर्य देसाई को बोल्ड किया. शमी ने लंच से पहले सिद्धार्थ देसाई को भी आउट किया.
शाहबाज का जादू
11 महीने बाद बंगाल के लिए खेल रहे शाहबाज ने अपनी फिरकी से गुजरात के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह हिलाकर रख दिया. उन्होंने 11 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए. बारिश के कारण 26 मिनट का ब्रेक होने के बाद शाहबाज ने कप्तान मानन हिंगराजिया और उमंग कुमार की 31 रन की साझेदारी तोड़ी. जयमीत पटेल, उर्विल पटेल और विशाल जायसवाल भी उनके शिकार बने. शाहबाज ने 4 विकेट लेने के बाद कहा कि, "मैंने मैच से एक दिन पहले ही गेंदबाजी का अभ्यास किया था. मेरा प्लान था कि धैर्य रखूं और बल्लेबाजों की गलतियों का इंतजार करूं."
शमी की कसी हुई गेंदबाजी
शमी ने पुरानी गेंद के साथ भी प्रभावित किया. उन्होंने छह ओवर फेंके, जिसमें तीन मेडन रहे. उनकी सटीक गेंदबाजी ने गुजरात को रन बनाने का मौका नहीं दिया.
गुजरात की बैटिंग की बात करें तो उनकी तरफ से कप्तान मानन हिंगराजिया (41 रन, 163 गेंद, 4 चौके) ने अकेले संघर्ष किया. शमी की गेंद पर एक बार उनका कैच छूटा, लेकिन वह टिके रहे. दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने 7 विकेट गंवा कुल 107 रन बना लिए हैं. लेकिन अभी भी गुजरात की टीम 172 रन पीछे है.
ADVERTISEMENT










