रवींद्र जडेजा भारतीय टीम से बाहर रहने के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलने उतरे. सौराष्ट्र की ओर से वे दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में खेले. इसमें रवींद्र जडेजा ने बैटिंग में अच्छे रंग में दिख रहे थे मगर 36 रन बनाकर आउट हुए. इससे अर्धशतक का मौका हाथ से निकल गया. इसके बाद दूसरे दिन का खेल होने तक 18 ओवर फेंके लेकिन विकेट नहीं मिला. इस तरह उनकी वापसी फीकी रही. साथ ही मध्य प्रदेश का सौराष्ट्र पर पलड़ा भारी रहा.
ADVERTISEMENT
'मुझे ऑस्ट्रेलिया ले जाना था', अजिंक्य रहाणे शतक ठोकने के बाद अगरकर पर बरसे
जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए सीजन के दूसरे मैच में पांचवें नंबर पर बैटिंग की. इसमें 62 गेंद का सामना किया और चार चौकों व एक छक्के से 36 रन बनाए. उनके व अंश गोसाई (38) के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई. जडेजा स्पिनर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर स्टंप हुए.
रवींद्र जडेजा का बॉलिंग में कैसा प्रदर्शन रहा
जडेजा मध्य प्रदेश की बैटिंग के दौरान चौथे बॉलर के रूप में गेंदबाजी करने आए. इसके बाद उन्होंने कुल 18 ओवर फेंके जिनमें से दो मेडन रहे और बाकी में 49 रन खर्च हुए. लेकिन कोई विकेट उन्हें नहीं मिला. मध्य प्रदेश की तरफ से यश दुबे ने शतक लगाया और वह 109 रन बनाकर नाबाद हैं. सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट, युवराज सिंह डोडिया, प्रेरक मांकड़ और सम्मर गज्जर ने एक-एक विकेट लिया.
रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कितने मैच खेले और विकेट लिए
जडेजा पिछले रणजी सीजन में भी सौराष्ट्र की तरफ से खेलने उतरे थे. तब उन्होंने दो मैच खेले थे और 57 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट लिए थे. इस दौरान 38 रन देकर सात विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था.
रवींद्र जडेजा क्यों खेल रहे रणजी ट्रॉफी मैच
जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया था. टी20 इंटरनेशनल से वे पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब वे अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे.
6-2-5-5, कश्मीरी तेज गेंदबाज ने मचाई सनसनी, फिफ्टी ठोककर गेंद से बरसाई आग
ADVERTISEMENT










