Ranji Trophy 2025-26 : भारत के घरेलू सीजन में खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी का पहला लेग अब समाप्त हो चुका है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में अधिकतर टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेले तो कुछ ने चार मैच खेले. इस तरह रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले राउंड की समाप्ति के बाद कौन-कौन से गेंदबाज टॉप-5 में चल रहे हैं. उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
सबसे आगे कौन है ?
रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में सिद्धार्थ देसाई का नाम शामिल है. गुजरात से आने वाले इस लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज ने पांच मैचों में सबसे अधिक 35 विकेट अपने नाम किए. 25 साल का ये गेंदबाज अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 494 रन बना चुका है तो 215 विकेट ले चुके हैं.
आकिब नबी ने कितने विकेट झटके ?
तेज गेंदबाज आकिब नबी रणजी ट्रॉफी सीजन में दूसरे स्थान पर शामिल हैं. जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले आकिब अभी तक पांच मैचों में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
तीसरे नंबर पर कौन ?
मुंबई से आने वाले शम्स मुलानी ने भी शानदार खेल दिखाया. मुलानी ने मुंबई के लिए चार मैचों में 28 विकेट चटकाए जबकि 46 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.
मयंक मिश्रा के नाम 27 विकेट
मयंक मिश्रा की बात करें तो उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए उन्होंने चार मैचों में 27 विकेट झटके. जिसमें 84 रन देकर छह विकेट मयंक का बेस्ट प्रदर्शन रहा.
शमी के नाम कितने विकेट हैं ?
श्रेयस गोपाल ने भी कर्नाटक के लिए शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. गोपाल ने पांच मैचों की नौ पारियों में कुल मिलाकर 27 विकेट अपने नाम किए. वहीं भारत के तेज गेंदबाज शमी ने बंगाल के लिए चार मैचों में 20 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी
Ashes: मैक्ग्रा पर गिरी गाज, दिग्गज को इस वजह से कमेंट्री पैनल से किया गया बाहर
ADVERTISEMENT










