'2027 वर्ल्ड कप में 8वें नंबर पर खेलना है', धुरंधर ऑलराउंडर ने हर्षित राणा की जगह पर जमाई नज़रें, अगरकर को भेजा मैसेज

भारतीय क्रिकेट टीम 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए अभी से आठवें नंबर की पॉजीशन के लिए पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को तलाशने में लगी है. हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को अभी इस भूमिका के लिए आजमाया जा रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer (L), Shardul Thakur (2R) and Shikhar Dhawan (R)

Shreyas Iyer (L), Shardul Thakur (2R) and Shikhar Dhawan (R) of India celebrate the dismissal of Sharmarh Brooks of West Indies during the 1st ODI at Queens Park Oval, Port of Spain, Trinidad and Tobago, on July 22, 2022.

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर 2023 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं.

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अभी तक 47 वनडे मैच खेले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मेट में आठवें नंबर पर बॉलिंग ऑलराउंडर चाहती है. अभी इस पॉजीशन पर हर्षित राणा खेल रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन से आगे के लिए संभावनाएं जगाईं. लेकिन एक सीनियर ऑलराउंडर भी इस पॉजीशन पर नज़रें जमाए हुए हैं. मुंबई से आने वाले शार्दुल ठाकुर का कहना है कि वह 2027 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में आठवें नंबर की भूमिका को भरने की कोशिश में लगे हैं. वह आखिरी बार 2023 में भारत के लिए वनडे खेले थे लेकिन शार्दुल ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.

IND vs AUS: 'हम कितने भी रन बना सकते हैं', हेड की टीम इंडिया को चेतावनी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की कप्तानी कर रहे शार्दुल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया में वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 2027 में साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप होना है और वहां सीमर्स को मदद मिलती है. ऐसे में उनके पास मौका है. शार्दुल ने कहा, 'मेरे लिए जरूरी है कि प्रदर्शन करता रहूं और भारतीय टीम में वापसी करूं. सेलेक्शन में अच्छे प्रदर्शन से मदद मिलेगी. वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में है इसलिए नंबर आठ पर बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत रह सकती है. मैं उस जगह के लिए कोशिश कर रहा हूं.'

शार्दुल बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट को तैयार हूं

 

ठाकुर ने आगे कहा, 'मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को तैयार हूं. मेरी तैयारी इस तरह है की है कि अगर मुझे कल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को कहा जाए तो मैं उसके लिए तैयार हूं.' शार्दुल हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेले थे. उन्होंने दो टेस्ट खेले थे.

भारत के पास कौनसे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं

 

भारत के पास यूं तो हार्दिक पंड्या के रूप में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. लेकिन चोटों के साथ उनके इतिहास को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को आजमा रही है. इन दोनों को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाया गया. शार्दुल ने अभी तक 47 वनडे मैच खेले जिनमें 65 विकेट लिए हैं. साथ ही एक अर्धशतक से 329 रन बनाए.

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया जवाब, बोले- मैं हमेशा विवाद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share