तेज गेंदबाज शिवम मावी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शतक लगा दिया. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी एलिट डिवीजन के ग्रुप ए के मुकाबले में नगालैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास शतक बनाया. शिवम मावी ने 101 रन की नाबाद पारी खेली जो 87 गेंद में 10 चौकों व पांच छक्कों से आई. उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर करियर का पहला रणजी शतक लगाया.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर!
मावी ने ओपनर माधव कौशिक के साथ सातवें विकेट के लिए 141 रन की अटूट साझेदारी की और यूपी ने छह विकेट पर 535 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. कौशिक 374 गेंद में 11 चौकों से 185 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा आर्यन जुयाल ने शतक लगाया और 140 रन की पारी खेली. हालांकि यूपी का मिडिल ऑर्डर नाकाम रहा. इससे एक विकेट पर 332 के स्कोर से हालत छह विकेट पर 394 रन की हो गई. लेकिन मावी और कौशिक ने मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.
मावी ने गेंद से भी किया कमाल
मावी ने इसके बाद गेंदबाजी में भी जलवे बिखेरे. उन्होंने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 17 रन देकर दो विकेट लिए जिससे नगालैंड का स्कोर चार विकेट पर 77 रन हो गया. नगालैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले तक मावी का प्रदर्शन ठीक ठाक सा रहा था. उन्होंने दो मैच में पांच विकेट लिए थे और दो पारियों में कुल 22 रन बनाए थे.
मावी इंडिया डेब्यू के बाद कहां हो गए गायब
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे मावी पिछले कुछ समय से सुर्खियों से दूर हैं. आईपीएल में भी उन्हें खेलने के मौके नहीं मिले. साल 2023 में उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था और छह मुकाबले उनके नाम हैं. लेकिन इसके बाद इंजरी ने उनका नुकसान किया. वह भारतीय टीम से बाहर हो गए और काफी समय तक प्रदर्शन के मोर्चे पर भी जूझते रहे.
कौन हैं आकाश कुमार जिन्होंने ठोकी सबसे तेज फर्स्ट क्लास क्रिकेट फिफ्टी
ADVERTISEMENT










