रणजी में विस्फोट, शिवम मावी ने 87 बॉल पर शतक जड़ा, विजय शंकर भी चमके, उनादकट और वॉरियर का गेंद से जोरदार पलटवार

रणजी ट्रॉफी में शिवम मावी, हनुमा विहारी और विजय शंकर ने शतक ठोका. वहीं मेघालय के आकाश चौधरी ने लगातार 8 छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और सिद्धार्थ देसाई ने 5 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शिवम मावी और जयदेव उनादकट

Story Highlights:

रणजी में कई कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले

शिवम मावी ने पहला शतक ठोका

रणजी ट्रॉफी में रविवार का दिन बेहद स्पेशल रहा. इस दिन कई शतक और गेंदबाजी में भी कई कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले. बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो पारस डोगरा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 34वां शतक ठोका. वहीं अब्दुल समद ने 85 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि जम्मू- कश्मीर ने दिल्ली पर 99 रन की लीड हासिल कर ली है. सिमरजीत सिंह ने 6 विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद भी जम्मू के बैटर्स ने कमाल कर दिया.

पंत की इंडिया ए 417 रन का लक्ष्य देकर भी हारी, साउथ अफ्रीकी टीम ने रचा इतिहास

आकाश चौधरी का बल्ले से बवाल

इसके अलावा मेघालय के आकाश चौधरी ने 11 गेंदों पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिफ्टी ठोकी. इस बैटर ने लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के ठोके और इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बैटर बने. अरुणाचल के लिमार डाबी की गेंद पर उन्होंने ये कमाल किया. वहीं हैदराबाद के बैटर राहुल रादेश ने 129 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 364 रन तक लेकर गए. झारखंड की बात करें तो कुमार कुशाग्र ने 133 रन बनाए और फिर अपना दोहरा शतक पूरा किया. इससे टीम पहली पारी में बड़ौदा के खिलाफ 506 रन तक पहुंची. इस बैटर और साहिल राज ने 7वें विकेट के लिए 118 रन जोड़े.

सुमंता गुप्ता का शतक

बंगाल और रेलवेज के बीच मुकाबले की बात करें तो सुमंता गुप्ता ने अपना पहला शतक ठोका और 120 रन बनाए. बंगाल ने इस तरह पहली पारी में 474 रन ठोके. इसके जवाब में रेलवेज की ओर से सूरज सिंधु ने 4 विकेट लिए और दिन को 97/5 पर खत्म किया.

शिवम मावी की पहले सेंचुरी

शिवम मावी ने रणजी में पहला शतक ठोका जिसका नतीजा ये रहा कि यूपी ने 6 विकेट गंवा 535 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. मावी ने सिर्फ 87 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. मुंबई और हिमाचल मुकाबले की बात करें तो शम्स मुलानी ने निचले क्रम में 69 रन जोड़े जिससे मुंबई ने पहली पारी में 446 रन बनाए. इसके अलावा देशपांडे ने गेंद से कमाल किया और हिमाचल ने 7 विकेट गंवा 94 रन बनाए. मणिपुर के मुकाबले में अल बाशिद के 126 रन की बदौलत मिजोरम के खिलाफ टीम ने 3 विकेट गंवा 201 रन बना लिए हैं. वहीं त्रिपुरा- असम के मुकाबले में विजय शंकर ने नाबाद 150 रन ठोके. इसके अलावा हनुमा विहारी के शतक ने 7 विकेट गंवा 602 रन ठोके. विहारी ने 143 रन की पारी खेली.

गेंदबाजी में भी धमाका

कर्नाटक की टीम का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 257 रन था लेकिन 313 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. वहीं महाराष्ट्र की ओर से पृथ्वी शॉ ने 71 रन ठोके. संदीप वॉरियर ने तमिलनाडु के लिए कुल 4 विकेट लिए. इसके अलावा सिद्धार्थ देसाई के 5 विकेट की बदौलत सर्विसेज की टीम 248 रन पर ही ढेर हो गई. गुजरात की टीम 77 रन पीछे है. एक और मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 4 विकेट लिए लेकिन वो पहली पारी में केरल को 73 रन की लीड लेने रोक नहीं सके. बाबा अपराजित ने 69 रन ठोके जिससे केरल की टीम पहली पारी में 233 रन बना पाई.

LSG में बड़ा बदलाव, दिल्ली का पूर्व क्रिकेटर बन सकता है फील्डिंग कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share