शुभमन गिल-रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड से हार के बाद खेलेंगे यह टूर्नामेंट! सीरीज गंवाते ही आई अपडेट

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का भारतीय टीम के साथ असाइनमेंट वनडे सीरीज के साथ समाप्त हो गया. ये दोनों टी20 स्क्वॉड में नहीं हैं क्योंकि जडेजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट से रिटायर हो गए तो शुभमन अभी बाहर चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Shubman Gill in this frame. (Getty)

India's captain Shubman Gill in this frame. (Getty)

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा के लिए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज काफी खराब रही.

शुभमन गिल भी न्यूजीलैेंड सीरीज में असरहीन दिखे.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का 22 जनवरी से दोबारा आगाज हो रहा है.

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के आगामी राउंड में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. इन दोनों की घरेलू टीमों पंजाब और सौराष्ट्र के बीच 22 जनवरी से मैच खेला जाना है. यह मुकाबला राजकोट में है. जानकारी आई है कि दोनों इस मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. भारतीय टीम को अब टी20 सीरीज खेलना है. रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं तो शुभमन गिल इस फॉर्मेट की टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

कोहली-रोहित अब 5 महीने तक टीम इंडिया से रहेंगे दूर, जानिए कब खेलेंगे अगली सीरीज

रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा का सौराष्ट्र की तरफ से खेलना तय है. वे इंदौर से राजकोट रवाना होंगे और टीम से जुड़ जाएंगे. उन्होंने पहले पांच राउंड के मैचों के दौरान एक बार हिस्सा लिया था. वे मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. इसमें उन्होंने एक पारी में 36 रन बनाए थे लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके थे. जयदेव उनादकट की कप्तानी में खेल रही सौराष्ट्र की टीम पांच राउंड के बाद एक जीत व चार ड्रॉ के साथ ग्रुप बी में चौथे स्थान पर है. अभी दो राउंड के मुकाबले होने हैं.

शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी 2025-26 में पहली बार लेंगे हिस्सा

 

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन भी पंजाब के अगले रणजी मुकाबले में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वे इस सीजन अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं. पंजाब की टीम पांच राउंड के बाद एक जीत, एक हार व तीन ड्रॉ के साथ छठे नंबर पर है. शुभमन ने पिछले सीजन में पंजाब की तरफ से रणजी में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मैच कर्नाटक के सामने था.

कहा जा रहा है कि जडेजा और शुभमन के रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलने को लेकर 19 जनवरी को आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आ जाएगी.

शुभमन-जडेजा के लिए खराब रही न्यूजीलैंड सीरीज

 

शुभमन और जडेजा के लिए न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही. दोनों तीनों ही मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान के नाम एक अर्धशतक रहा जबकि जडेजा तो पूरी तरह से नाकाम रहे. वे गेंद से भी इस सीरीज में बेअसर रहे. 

गंभीर की कोचिंग में भारत का बुरा हाल, अब न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा सुनहरा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share