रणजी ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप बी के मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी की बढ़त ले ली. राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में एक समय श्रेयस गोपाल के आठ विकेट के दम पर कर्नाटक पहली पारी की अहम बढ़त लेने के करीब थी. लेकिन चेतन साकरिया और युवराज सिंह डोडिया के रूप में सौराष्ट्र की आखिरी जोड़ी ने 34 रन जोड़ते हुए बाजी पलट दी. कर्नाटक ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 85 रन बना लिए. कप्तान मयंक अग्रवाल 31 और देवदत्त पडिक्कल 18 रन बनाकर नाबाद हैं.
ADVERTISEMENT
'सोशल मीडिया छोड़ दो', बांग्लादेशी खिलाड़ियों को गालियां पड़ने के बाद मिला फरमान
कर्नाटक ने पहली पारी में 372 रन बनाए थे. इसके जवाब में सौराष्ट्र ने एक समय बिना नुकसान के 140 रन बना लिए. इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ओपनर चिराग जानी ने 90, अर्पित वसावड़ा ने 58, समर गज्जर ने 45 रन बनाए. लेकिन टीम के बल्लेबाज गोपाल की लेग स्पिन के जाल में फंस गए और नियमित अंतराल पर आउट होते रहे.
ऐसे में सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक के पहली पारी के स्कोर से काफी पीछे थी. तब 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला. ये दोनों जब साथ आए तब जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली टीम को बढ़त लेने के लिए 30 रन चाहिए थे. वहीं कर्नाटक को केवल एक विकेट चाहिए था.
साकरिया का सिक्स और ब्लैक पैंथर सेलिब्रेशन
साकरिया ने 72 गेंद में 29 तो डोडिया ने 34 गेंद में 13 रन की पारी खेलते हुए 10वें विकेट के लिए 34 रन जुटाए. इन दोनों ने 16 ओवर्स तक कर्नाटक के गेंदबाजों का सामना किया. डोडिया के बल्ले से आए चौके से सौराष्ट्र 370 तक पहुंच गई. फिर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने विकेट के तलाश में गोपाल को अटैक पर लगाया. साकरिया ने स्लॉग स्वीप के जरिए मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाकर सौराष्ट्र को आगे कर दिया. उन्होंने फिर ब्लैंक पैंथर के अंदाज में जश्न मनाया. डोडिया ने उन्हें गले लगाया.
गोपाल का करियर बेस्ट प्रदर्शन
गोपाल ने दो गेंद बाद साकरिया को एलबीडब्ल्यू कर सौराष्ट्र की पहली पारी का अंत किया. उन्होंने इस मुकाबले में 110 रन देकर आठ शिकार किए. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. लेकिन वह अपनी टीम को ड्रॉ की स्थिति में तीन अंक नहीं दिला पाएंगे. रणजी ट्रॉफी में मैच ड्रॉ होने पर पहली पारी की बढ़त लेने वाली टीम को तीन अंक मिलते हैं.
Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने T20 के बाद रणजी में बवाल काटा, 5वें नंबर पर बरसाए रन
ADVERTISEMENT