चेतेश्वर पुजारा ने छठे नंबर पर उतर T20 स्टाइल में ठोका शतक, IND vs ENG में मौका न मिलने पर 103 की स्ट्राइक से उड़ाया 63वां सैकड़ा

Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 में तीसरी बार शतक उड़ाया. उन्होंने इससे पहले सौराष्ट्र के लिए 110 और नाबाद 243 रन की पारियां खेली हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

चेतेश्वर पुजारा अभी भारतीय टीम से बाहर हैं.

चेतेश्वर पुजारा अभी भारतीय टीम से बाहर हैं.

Highlights:

Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 63वां शतक लगाया.

Cheteshwar Pujara अभी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं.

 Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2023-24 में जोरदार प्रदर्शन जारी है. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए इस अनुभवी बल्लेबाज ने 17 फरवरी को मणिपुर के खिलाफ 108 रन की आतिशी पारी खेली. पुजारा छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे लेकिन यहां पर उन्होंने टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी की और फर्स्ट क्लास करियर में अपना 63वां शतक बनाया. यह रणजी ट्रॉ़फी के इस सीजन में उनका कुल तीसरा सैकड़ा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में 110 रन बनाए थे. इससे पहले रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी.

 

पुजारा ने मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंद में 50 और 102 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. उनकी पारी में 12 चौके व एक छक्का शामिल रहा. उनकी यह पारी भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट से 30 किलोमीटर दूर सोनसारा क्रिकेट ग्राउंड में आया.

 

 

पुजारा ने की बड़ी पार्टनरशिप

 

आमतौर पर पुजारा तीन या चार नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वे छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने प्रेरक मांकड़ (173) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की. मांकड़ ने 173 गेंद खेली और 19 चौके व एक छक्का लगाया. इन दोनों की बड़ी पार्टनरशिप के चलते सौराष्ट्र ने 529 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. पुजारा छठे विकेट के रूप में आउट हुए.

 

चेतेश्वर पुजारा की जबरदस्त फॉर्म

 

पुजारा अभी जबदस्त फॉर्म में हैं. लेकिन उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. भारतीय टीम इस सीरीज में बिना विराट कोहली के खेल रही हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज चोटिल हैं. पुजारा पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद बाहर कर दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने अभी रणजी ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन किया है. वे सात मैचों में 781 रन बना चुके हैं. उनकी रन बनाने की औसत 78.1 की है. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. 

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों से ही खेलने पर क्‍यों मजबूर हुई टीम इंडिया? जानिए वजह
IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ शून्य पर सवार जॉनी बेयरस्टो, पुछल्ले बल्लेबाजों से भी खराब हैं आंकड़े
India vs England: आर अश्विन समेत 5 भारतीय खिलाड़ी सीरीज के बीच टीम से बाहर, जानें इंग्लैंड के कितने नाम शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share