हार्दिक ने ओपनिंग पर उतरकर ठोका तूफानी शतक, पृथ्वी शॉ ने भी ताबड़तोड़ 87 रन से टीम को दिलाई 415 रन की विशाल बढ़त

Ranji Trophy Quarter Final, Hardik Century : पृथ्वी शॉ की जगह रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए ओपनिंग करने वाले हार्दिक तमोरे ने बेहतरीन शतक जड़ा.

Profile

Shubham Pandey

मुंबई के लिए शतक जड़ने के बाद हार्दिक तमोरे (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

मुंबई के लिए शतक जड़ने के बाद हार्दिक तमोरे (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

Highlights:

Ranji Trophy Quarter Final, Hardik Century : मुंबई के लिए हार्दिक तमोरे ने जड़ा शतक

Ranji Trophy Quarter Final, Hardik Century : पृथ्वी शॉ की जगह रणजी ट्रॉफी में की ओपनिंग

Ranji Trophy Quarter Final, Hardik Century : रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए पहली पारी में जहां मुशीर खान (203 रन नाबाद) ने दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद मुंबई के लिए दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल डाली. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने चौथे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 379 रन बनाने के साथ बड़ौदा के खिलाफ 415 रनों की बढ़त हासिल कर डाली और जीत की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया.

 

हार्दिक ने जड़ा दमदार शतक 


मुंबई के मैदान में चौथे दिन 21 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया. मुंबई के लिए 12 रन पर नाबाद रहने वाले हार्दिक ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 88 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. तभी शॉ ने हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन शॉ 93 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 87 रनों की पारी खेलकर चलते बने. जबकि हार्दिक ने एक छोर संभाले रखा और 233 गेंदों में 10 चौके से 114 रन बनाने के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जड़ डाला. जबकि मुंबई के लिए अंत में शम्स मुलानी (54) और  नंबर-10 के बल्लेबाज तनुश कोटियान ने भी 32 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 102 ओवरों में चौथे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 379 रन बनाते हुए 415 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी.


सेमीफाइनल में जाना चाहेगी मुंबई


वहीं मैच में इससे पहले मुंबई ने सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के दोहरे शतक से पहली पारी में 384 रन बनाए थे. जबकि इसके जवाब में बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया था. मुंबई के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट शम्स मुलानी ने चटकाए थे. लेकिन अब मुंबई की टीम अंतिम दिन बड़ौदा के सभी 10 विकेट लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table: भारत ने इंग्‍लैंड पर लगाई जीत की हैट्रिक तो न्‍यूजीलैंड में मची खलबली, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में हुआ ऐसा हाल

IND vs ENG: किन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों की नाक में कर दिया था दम, मैच के बाद बेन स्टोक्स ने सभी का बताया नाम

रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share