Breaking: भारत को मिली खुशखबरी, मोहम्‍मद शमी की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट में वापसी, मैच से ठीक पहले टीम में शामिल

वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे मोहम्‍मद शमी सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद शमी की क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami

Highlights:

मोहम्‍मद शमी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर थे.

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया को खुशखबरी मिली है. चोट की वजह से करीब एक साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे मोहम्‍मद शमी की क्रिकेट में वापसी तय हो गई है. उन्‍हें मैच से पहले टीम में शामिल किया गया है. वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे शमी सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफ खेलेंगे.

मध्‍य प्रदेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले मैच के लिए उन्‍हें बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. 

बंगाल  क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बयान जारी करके कहा -  

बंगाल की टीम में शमी के शामिल होने से ना सिर्फ टीम की ताकत बढ़ेगी, बल्कि पूरी टीम का उत्‍साह भी बढ़ेगा. 

नेट्स में की थी काफी गेंदबाजी

बंगाल की अीम पॉइंट टेबल में चार मैचों में 8 पॉइंट के साथ पांचवें स्‍थान पर है. कर्नाटक के खिलाफ पिछले मैच में बंगाल ने तीन अहम अंक हासिल किए थे. शमी पिछले काफी समय से टखने की चोट से जूझ रहे हैं. पिछले महीने शमी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए थे. उन्‍होंने शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर को नेट्स में गेंदबाजी की थी. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देखरेख में नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके घुटना काफी स्ट्रिप था.

चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. भारतीय गेंदबाज ने इंस्‍टाग्राम ने एक वीडियो शेयर करके बीसीसीआई और फैंस से माफी भी मांगी थी. उन्‍होंने पूरी फिटनेस और मैदान पर वापसी का वादा किया था.   हालांकि इसकी भी संभावना है कि अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कोई तेज गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो शमी को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिल सकता है. अनुभवी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई में कुल आठ टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 32.16 की औसत से 31 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

'मैंने 54000 रुपये में बिल्‍ली का हेयरकट कराया', AUS vs PAK मैच के दौरान वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, फिर उड़ाया अपने ही देश का मजाक, Video

गौतम गंभीर के रिकी पॉन्टिंग की धज्जियां उड़ाने वाले बयान पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने किया रिएक्‍ट, विराट कोहली की आलोचना करने पर सुनाई थी खरी-खोटी

India vs Australia: जसप्रीत बुमराह के वीडियो देख कैसे भारत को हराने के लिए जाल बुन रहा है ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी? डेब्‍यू से पहले खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share