चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. जहां रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गई थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. पहला टेस्ट भारत ने तीन दिन में पारी और 32 रन से गंवा दिया था. जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने डेढ़ दिन में 7 विकेट से जीता.
ADVERTISEMENT
भारत ने सेंचुरियन टेस्ट तीन दिन में गंवाया था, जहां पुजारा की काफी कमी खली थी. उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट जून 2023 में खेला था. साउथ अफ्रीका दौरे पर नजरअंदाज किए जाने के बाद पुजारा का बल्ला रणजी ट्रॉफी में गरजा. सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने विराट सिंह की अगुआई वाली झारखंड के खिलाफ फिफ्टी लगा दी है. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक उन्होंने 79 गेंदों पर नॉट आउट 55 रन बना लिए हैं. पुजारा ने 6 चौके लगा दिए हैं.
पुजारा के दम पर मजबूत लीड
पुजारा की फिफ्टी के दम पर सौराष्ट्र ने लंच ब्रेक तक 103 रन की बढ़त हासिल कर ली है. सौराष्ट्र ने तीन विकेट पर 245 रन बना लिए. इससे पहले झारखंड की टीम ने चिराग जानी के आगे 145 रन पर घुटने टेक दिए थे. जानी ने 22 रन पर 5 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद पुजारा की कोशिश रणजी में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर होगी. टीम इंडिया इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसे में पुजारा की कोशिश टीम में एंट्री करने की होगी.