साउथ अफ्रीका दौरे पर नजरअंदाज किए जाने के बाद चेतेश्‍वर पुजारा के बल्‍ले ने उगली आग, विराट की टीम के खिलाफ ठोकी फिफ्टी

चेतेश्‍वर पुजारा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए चुना नहीं गया था. वो पिछले काफी समय से भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर हैं.

Profile

किरण सिंह

चेतेश्‍वर पुजारा ने लगाई फिफ्टी

चेतेश्‍वर पुजारा ने लगाई फिफ्टी

Highlights:

रणजी ट्रॉफी में चेतेश्‍वर पुजारा का कमाल

झारखंड के खिलाफ लगाई फिफ्टी

चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्‍हें नजरअंदाज किया गया. जहां रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए गई थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. पहला टेस्‍ट भारत ने तीन दिन में पारी और 32 रन से गंवा दिया था. जबकि दूसरा टेस्‍ट भारत ने डेढ़ दिन में 7 विकेट से जीता. 


भारत ने सेंचुरियन टेस्‍ट तीन दिन में गंवाया था, जहां पुजारा की काफी कमी खली थी. उन्‍होंने भारत के लिए पिछला टेस्‍ट जून 2023 में खेला था. साउथ अफ्रीका दौरे पर नजरअंदाज किए जाने के बाद पुजारा का बल्‍ला रणजी ट्रॉफी में गरजा. सौराष्‍ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने विराट सिंह की अगुआई वाली झारखंड के खिलाफ फिफ्टी लगा दी है. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक उन्‍होंने 79 गेंदों पर नॉट आउट 55 रन बना लिए हैं. पुजारा ने 6 चौके लगा दिए हैं. 

 

पुजारा के दम पर मजबूत लीड

पुजारा की फिफ्टी के दम पर सौराष्‍ट्र ने लंच ब्रेक तक 103 रन की बढ़त हासिल कर ली है. सौराष्‍ट्र ने तीन विकेट पर 245 रन बना लिए. इससे पहले झारखंड की टीम ने चिराग जानी के आगे 145 रन पर घुटने टेक दिए थे. जानी ने 22 रन पर 5 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद पुजारा की कोशिश रणजी में अपना बेस्‍ट प्रदर्शन करने पर होगी. टीम इंडिया इस महीने  इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसे में पुजारा की कोशिश टीम में एंट्री करने की होगी. 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्‍ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्‍तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्‍ट में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी से दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, फिर फूट-फूटकर रोए, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी दी खास विदाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share