Rohit Sharma Five Wicket Haul Ranji Trophy : भारत में इन दिनों घरेल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का 2023-24 सीजन जारी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि जम्मू एंड कश्मीर से खेलने वाले एक अन्य तेज गेंदबाज रोहित शर्मा ने पांच विकेट लेकर ओडिशा की पारी को तहस-नहस कर डाला. रोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से आगे ओडिशा की टीम पहली पारी में महज 130 रन ही बना सकी और जम्मू एंड कश्मीर की रणजी टीम ने मैच में अपनी पकड़ बनाई.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा के कहर से 130 पर सिमटी ओडिशा
कटक में ओडिशा के घरेलू मैदान पर रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी का मुकाबला ओडिशा और जम्मू के बीच खेला गया. जिसमें ओडिशा की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और सलामी बल्लेबाज शांतनु मिश्रा (28 रन) व अनुराग सारंगी के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी सारंगी के रूप में रोहित शर्मा ने दिन का पहला विकेट लिया और वह 59 गेंदों में एक चौके से 11 रन बनाकर चलते बने. इस तरह पहला विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा रुके नहीं और उन्होंने पांच विकेट हॉल ले डाला. जिससे ओडिशा की टीम 47.2 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई. रोहित शर्मा ने इस दौरान 13 ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि दो-दो विकेट उमरान मलिक और उम्र नजीर मीर ने भी लिए.
जम्मू के भी 45 रन पर गिरे चार विकेट
ओडिशा को 130 पर ढेर करने के बाद जम्मू एंड कश्मीर की भी शरूआत सही नहीं और उनकी टीम के खबर लिखे जाने तक 18 ओवर के खेल में 45 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. जम्मू के लिए 18 रन बनाकर शुभम सिंह और फाजिल राशिद (2 रन) टिके हुए थे. जम्मू की टीम अभी तक रणजी ट्रॉफी के अपने ग्रुप डी के दो मैचों में दो ड्रॉ के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में सांतवें और ओडिशा की टीम दो मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ सांतवें स्थान पर बनी हुई है. अब इन दोनों में से जो टीम जीतेगी वह आगे बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें :-