IPL Auction में अनचाहे विवाद का हिस्सा बने सुमित कुमार, 158 रन ठोक कर दिया करारा जवाब

IPL 2024 Auction Controversy, Sumit Kumar : रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सुमित कुमार ने नागालैंड की टीम से खेलते हुए 158 रनों की दमदार पारी खेल डाली.

Profile

Shubham Pandey

रणजी मैच के दौरान सुमित कुमार (फोटो क्रेडिट - सुमित कुमार इन्स्टाग्राम)

रणजी मैच के दौरान सुमित कुमार (फोटो क्रेडिट - सुमित कुमार इन्स्टाग्राम)

Highlights:

IPL 2024 Auction Controversy, Sumit Kumar : आईपीएल ऑक्शन में सुमित कुमार के साथ हुआ विवाद

IPL 2024 Auction Controversy, Sumit Kumar : अब रणजी मैच में ठोक डाले 158 रन

IPL 2024 Auction Controversy, Sumit Kumar : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी 2024 सीजन की तैयारी में सभी फ्रेंचाइजी व्यस्त हैं. पिछले साल 2023 के दिसंबर माह में होने वाले आईपीएल ऑक्शन 2024 में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार और उनके परिवार को नीलामी में विवाद के चलते काफी दुःख हुआ था. इसी सुमित कुमार ने अब रणजी ट्रॉफी में नागालैंड की टीम से खेलते हुए 179 गेंदों में 158 रनों की पारी खेलकर बल्ले से जवाब दे डाला है.


IPL ऑक्शन में क्या हुआ था विवाद ?


दरअसल, 19 दिसंबर 2023 को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस के साथ सुमित कुमार का नाम सामने आया और उनकी तस्वीर भी दिखाई गई. इस पर सुमित की मां घर में उनके खरीदे जाने की दुआ करने लगी. तभी दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी पर एक करोड़ की बिड लगाते हुए उसे अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस पर सुमित के घर में जश्न का माहौल बन गया और पड़ोसी बधाई देने लगे. लेकिन एक घंटे बाद पता चला कि एक ही नाम के दो खिलाड़ी थे तो टेलीविजन पर हरियाणा के सुमित कुमार का नाम था लेकिन तस्वीर झारखंड के सुमित कुमार की लग गई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी गलती सुधारी और फिर हरियाणा के सुमित कुमार की तस्वीर शेयर की. इस घटना के बाद सुमित की मां को काफी ठेस पहुंची और उनके घर में पल भर में सन्नाटा छा गया. जिससे सुमित को भी निजीतौर पर काफी दुःख हुआ.

 


सुमित की पारी से नागालैंड ने मैच में बनाई पकड़


झारखंड में क्रिकेट सीखने के बाद सुमित अधिक मौके पाने के लिए नागलैंड से क्रिकेट खेल रहे हैं. जहां पर उन्होंने अरुणांचल प्रदेश के खिलाफ 179 गेंदों में 19 चौके और दो छक्के से 158 रनों की पारी खेली. जिससे अरुणांचल को पहली पारी में 124 पर समेटने के बाद नागालैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित की पारी से 342 रन बनाए और 218 रनों की बढ़त बनाकर शिकंजा कस लिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन पर मिकी आर्थर का बड़ा खुलासा, कहा - प्लेयर्स अपने लिए खेलेंगे तो...
IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली- कोहली की सूची में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share